19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराकर में गणेश पूजा पर शांति कमेटी की बैठक

बराकर : देश मे हर समाज तथा हिन्दू मुस्लिम एक साथ मिलकर एक दूसरे का पर्व मनाते हैं. राज्य में किसी भी धर्म के साथ भेदभाव नहीं है. कुल्टी मिनी भारत है-उक्त बातें एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्ना दास ने बराकर पुलिस द्वारा आयोजित शांति कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं. गणोश पूजा को लेकर […]

बराकर : देश मे हर समाज तथा हिन्दू मुस्लिम एक साथ मिलकर एक दूसरे का पर्व मनाते हैं. राज्य में किसी भी धर्म के साथ भेदभाव नहीं है. कुल्टी मिनी भारत है-उक्त बातें एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्ना दास ने बराकर पुलिस द्वारा आयोजित शांति कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं.
गणोश पूजा को लेकर बैठक आयोजित की गयी. श्री दास ने कहा कि बराकर में दो स्थानों पर गणोश पूजा होती है. विक्टोरिया वेस्ट कोलियरी में गणोश पूजा के साथ दस दिवसीय मेला भी लगता है. मेले एवं बिसर्जन के दौरान पूजा कमिटी के सदस्य डीजे अधिक जोर से बजाया जायेगा तो पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होने कहा कि दो सितंबर को बकरीद भी है.
दोनों पर्वो को प्रशासन अच्छी तरह से संपन्न करेगा. डॉ रामबालक शर्मा, बराकर चेंबर के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, इंटक नेता हराधन मंडल, पूर्व पार्षद सजल घोष, पूर्व पार्षद ललन सिंह, पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक सिंह, सुब्रत भादुडी, दीपक झा, डॉ अजय पोद्दार आदि ने संबोधित किया. संचालन बराकर फांड़ी प्रभारी बिजय दलपति ने किया. एसीपी (वेस्ट) अग्निेश्वर चौधरी,कुल्टी आईसी अरिजीत दास गुप्ता, ट्रैफिक इंस्पेक्टर हरी शंकर यादव ,बराकर आरपीएफ के सीके दास सहित कई सामाजिक तथा राजनितिक नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें