21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी मॉडल स्कूल में मना स्वाधीनता दिवस

दुर्गापुर : डीएवी मॉडल स्कूल(दुर्गापुर) में 71वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया. इस अवसर पर डीएसपी मुख्य अस्पताल के िनदेशक एनएन कुलश्रेष्ठ, दुर्गापुर अनुमंडल के वन अधिकारी मृणाल कांति मंडल सह अन्य गणमान्यों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत िकया गया. विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों का अभिनन्दन […]

दुर्गापुर : डीएवी मॉडल स्कूल(दुर्गापुर) में 71वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया.
इस अवसर पर डीएसपी मुख्य अस्पताल के िनदेशक एनएन कुलश्रेष्ठ, दुर्गापुर अनुमंडल के वन अधिकारी मृणाल कांति मंडल सह अन्य गणमान्यों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत िकया गया.
विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों का अभिनन्दन करते हुये िवद्यालय की प्रधानाचार्य सह क्षेत्रीय निदेशक(डीएवी, पश्चिम बंगाल जोन) पापिया मुखर्जी ने कहा कि यह हमारे लिये गर्व का विषय है कि हम लगातार 71 वर्षों से अखंड एवं अटूट रूप से अनेकता में एकता का मूलमंत्र अपने हृदय में अपनाये हुये हैं. भारत की 125 करोड जनसंख्या सदैव अपने देश की चातुर्दिक प्रगति के िलये अपने-अपने कार्य स्थलों पर कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि हमने आर्थिक और सामाजिक रूप से बहुत उन्नति की है लेकिन अभी भी धर्म, समाज के क्षेत्र में बदलाव की आवश्यकता है.
एक स्वार्थहीन समाज की नींव रखनी है. कानून सबके लिए एक है. हमें हरी-भरी धरती चाहिए आदि सुनने में अच्छा लगता है परन्तु इसे वास्तविक हमें देना होगा. उन्होंने आशा व्यक्त की कि हमारे विद्यालय के इस प्रांगण से ऐसे बच्चे निकलेंगे जो भारत के चातुर्दिक विकास के िलये बनने वाली नीतियों में भागीदारी िनभायेंगे.
अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से लबरेज नृत्य और गीत प्रस्तुत किया. इसके साथ-साथ एनसीसी कैडेट और विद्यालय के चारों हाउसों अरविन्द हाउस, दयानन्द हाउस, गांधी हाउस और टैगोर हाउस के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. विभिन्न योग मुद्राओं और मनभावन ड्रिल का प्रदर्शन भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें