Advertisement
श्यामसुंदरपुर कोलियरी में बाल कटने से महिला बेहोश
अंडाल. उखडा ग्राम पंचायत अंतर्गत श्यामसुंदरपुर कोलियरी तीन नंबर दासपाड़ा ईसीएल क्वार्टर में रह रही विमली देवी (40) बुधवार की सुबह जैसे ही सोकर उठी तो सर में दर्द महसूस हुआ. बेटे पिंटू कुमार को सर दबाने को कहा. पिंटू ने देखा कि मां के सर के बाल कटा हुआ ह. कटा बाल देखते ही […]
अंडाल. उखडा ग्राम पंचायत अंतर्गत श्यामसुंदरपुर कोलियरी तीन नंबर दासपाड़ा ईसीएल क्वार्टर में रह रही विमली देवी (40) बुधवार की सुबह जैसे ही सोकर उठी तो सर में दर्द महसूस हुआ. बेटे पिंटू कुमार को सर दबाने को कहा. पिंटू ने देखा कि मां के सर के बाल कटा हुआ ह. कटा बाल देखते ही विमली बेहोश हो गयी. उसके पति इसीएल कर्मी मोहन दास उसे बंकोला एरिया रीजनल हॉस्पिटल ले गये. चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के बाद सब कुछ सामान्य पा घर भेज दिया.
उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं जमा हो गयीं.पति मोहन ने बताया कि विमली रात में सामान्य थी. सुबह जैसे ही उसके बेटे ने बाल कटने की बात कही और बाल दिखाये, वह सदमें से बेहोश हो गयी. बंकोला रीजनल अस्पताल (तिलाबनी) के चिकित्सक ने जांच के बाद उसे स्वस्थ बताया. सूचना मिलने पर उखड़ा आउट पोस्ट प्रभारी उसके घर पहुंचे. उन्होंने मीडिया को बताया कि बाल कटे है, पर सब कुछ सामान्य है. एमबीबीएस चिकित्सक डॉ राजेश मांजी ने बताया कि बाल काटने की घटनाएं पूरे पष्चिम भारत में हो रही हैं. इसका कारण बरसात का विशेष कीड़ा है. उसके कारण बाल टूटने लगते हैं. किसी अपराधी के सक्रिय होने की बात अफवाह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement