21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के समक्ष निजी सुरक्षा गार्डों का प्रदर्शन

जिलाशासक ने दिया आश्वासन- इसीएल शीघ निकालेगी टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही नियोजन, अधिकार ने दी अनशन की धमकी आसनसोल. शिल्पांचल स्थित इसीएल के विभिन्न कोलियरियों एवं कार्यालयों में अनुबंध पर कार्यरत सुरक्षा कर्मियों ने इसीएल ठीका श्रमिक अधिकार यूनियन के बैनर तले पुनर्बहाली की मांग पर जिलाशासक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. महासचिव उमेश […]

जिलाशासक ने दिया आश्वासन- इसीएल शीघ निकालेगी टेंडर
प्रक्रिया पूरी होते ही नियोजन, अधिकार ने दी अनशन की धमकी
आसनसोल. शिल्पांचल स्थित इसीएल के विभिन्न कोलियरियों एवं कार्यालयों में अनुबंध पर कार्यरत सुरक्षा कर्मियों ने इसीएल ठीका श्रमिक अधिकार यूनियन के बैनर तले पुनर्बहाली की मांग पर जिलाशासक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
महासचिव उमेश दुसाध, हृदय पाल, रंजन खान, उज्जवल मुखर्जी ने जिलाशासक शशांक सेठी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और मामले में हस्तक्षेप की मांग की. जिलाशासक श्री सेठी ने कहा कि इसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी से बात कर जानकारी ली गयी है. उन्होंने गुरूवार तक टेंडर की प्रक्रिया का आश्वासन दिया है. जिसके बाद नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. यूनियन की संयुक्त सचिव सुदीप्ता पाल ने कहा कि इसीएल स्तर से सुरक्षा कर्मियों का अनुबंध टेंडर के नवीकरण न किये जाने से 2268 निजी सुरक्षा गार्ड 46 दिनों से बेरोजगार हैं.
जिलाशासक ने एक सप्ताह के अंदर प्रशासनिक अधिकारियों, इसीएल प्रबंधन एवं यूनियन कार्यकर्ताओं के साथ त्रीपक्षिय बैठक का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी जिलाशासक कार्यालय और इसीएल मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया था.
इसीएल स्तर से 12 अगस्त तक नियुक्ति को लेकर टेंडर किये जाने का आश्वासन दिया गया था. परंतु 16 अगस्त के बाद भी टेंडर निकाले जाने को लेकर इसीएल स्तर से कोई पहल नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा अगर गुरूवार तक नियुक्ति को लेकर टेंडर नहीं किया गया तो 2268 बेरोजगार सुरक्षा कर्मी नियुक्ति के मांग पर सांकतोडिया स्थित इसीएल मुख्यालय के समक्ष 21 अगस्त से आमरण अनशन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें