Advertisement
अखंड भारत संकल्प दिवस पर बाइक रैली
बड़ी संख्या में भाजयुमों के कर्मियों ने की भागीदारी, शहर की परिक्रमा अखंड भारत को पुन: जीवंत करने के लिए सबने लिया सामूहिक संकल्प आसनसोल : 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सौमवार को दुर्गामंदिर से बाइक रैली निकाली. कार्यकर्ता ट्रॉफिक मोड़, नगर निगम मोड़, […]
बड़ी संख्या में भाजयुमों के कर्मियों ने की भागीदारी, शहर की परिक्रमा
अखंड भारत को पुन: जीवंत करने के लिए सबने लिया सामूहिक संकल्प
आसनसोल : 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सौमवार को दुर्गामंदिर से बाइक रैली निकाली.
कार्यकर्ता ट्रॉफिक मोड़, नगर निगम मोड़, हॉट्टन रोड, गिरजा मोड़, भगत सिंह मोड़ से होकर गोपालपुर पहुंचे. गोपालपुर से कार्यकर्ता वापस रैली आयोजन स्थल को पहुंचे. रैली में भाजयुमो आसनसोल मंडल एक के अध्यक्ष मनोज पासवान, दो के अध्यक्ष सुभाष चंद्र दास, तीन के अध्यक्ष गोपालनाथ, भाजपा आसनसोल मंडल दो के अध्यक्ष मदन मोहन चौबे, मंडल तीन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, महासचिव सुदीप चौधरी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राज्य उपाध्यक्ष शंकर चौधरी, सुभाष दास, सुजीत ठाकुर, प्रमोद विश्वकर्मा, विनय तिवारी, गणोश प्रसाद, राजेश आदि उपस्थित थे.
भाजयुमो प्रवक्ता ने कहा कि भारत देश के अब तक कई टुकड़े हो चुके हैं. नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, तिब्बत, श्रीलंका, मयांमार, मालदिप कभी भारत के अभिन्न अंग हुआ करते थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अखंड और एक भारत का संकल्प लिया.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस : आसनसोल. वार्ड संख्या 14 अंतर्गत तपसी बाबा मंदिर के निकट से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाल कर अखंड भारत दिवस पालन किया. बजरंग दल के संयोजक कामदेव साव, वार्ड 14 के अध्यक्ष तारकनाथ चौधरी, विष्णु प्रसाद, विक्रम प्रसाद, विवेक प्रसाद, धर्मेद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल थे.
कार्यकर्ता बाईपास से होते हुए धदका पोलिटेक्निक गेट, मंगू साव मोड़, धदका रोड़, सफी मोड़ होते हुए डीपो पाडा पहुंचे. दल के संयोजक श्री साव ने कहा कि एकता के अभाव में देश अब तक विभाजनों का दंश ङोलता रहा. परंतु अब सब मिलकर एक देश और अखंड भारत का संकल्प लेते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement