Advertisement
श्याम सेल कारखाना के समक्ष प्रदर्शन
माल लदे वाहनों को कारखाना में प्रवेश करने से रोका काम से हटाये गये 22 युवकों को पुन: बहाल करने की मांग कारखाना प्रबंधन पर जमीन के बदले नौकरी नहीं देने का लगाया आरोप ग्रामीणों ने कहा-फरियाद लेकर जाने पर अधिकारी करते हैं दुर्व्यहार जामुिड़या. औद्योगिक नगरी विजयनगर स्थित श्याम सेल पावर लिमिटेड कारखाना से […]
माल लदे वाहनों को कारखाना में प्रवेश करने से रोका
काम से हटाये गये 22 युवकों को पुन: बहाल करने की मांग
कारखाना प्रबंधन पर जमीन के बदले नौकरी नहीं देने का लगाया आरोप
ग्रामीणों ने कहा-फरियाद लेकर जाने पर अधिकारी करते हैं दुर्व्यहार
जामुिड़या. औद्योगिक नगरी विजयनगर स्थित श्याम सेल पावर लिमिटेड कारखाना से हटाये गये 22 श्रमिकों की पुन: बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को विजयनगर के ग्रामीणों ने कारखाना के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन करते हुये ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. प्रदर्शनकारी संजय मंडल ने बताया कि िवजयनगर तथा आसपास के अंचल के लगभग 22 युवकों को प्रबंधन ने अकारण काम से हटा िदया.
ये युवक िपछले चार महीने से यहां कार्यरत थे. उन्होंने बताया िक कारखाना प्रबंधन ने जमीन अधिग्रहण के समय उन्हें भी नौकरी देने का वादा िकया था लेिकन नौकरी नहीं िमली. िवजयनगर के युवाओं पर दरबारडांगा के युवकों को तरजीह दी जा रही है. यहां के छह युवकों को स्थायी नौकरी दी गयी है. हटाये गये ग्रामीण युवकों को पुन: काम पर रखने तथा जमीन के बदले नौकरी की मांग को लेकर कारखाना के अिधकारी सुमित चक्रवर्ती के पास पहुंचने पर उन्होंने दुर्व्यवहार किया. प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर जामुिड़या थाना पुलिस तथा केंदा फाड़ी पुलिस पहुंची एवं पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाया. 19 अगस्त को दोनों पक्षों को लेकर बैठक करने पर सहमति बनी.
दूसरी ओर कारखाना के डीजीएम एचआर सुमित चक्रवर्ती ने बताया कि कारखाना को जितने युवकों की जरूरत थी, उस हिसाब से गांव के युवकों को प्राथमिकता देकर उन्हें नियुक्त किया गया. फिलहाल कारखाना में कार्य करने वालों की आवश्यकता नहीं है, इसे देखते हुये उन्हें फिलहाल कार्य से हटाया गया है. संजय मंडल के साथ दुर्व्यवहार की बात को उन्होंने िसरे से नकार िदया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement