Advertisement
इलाके में बुनियादी सुविधाएं नहीं, निर्वाचित होने वाले पार्षद से उम्मीद
दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम का 14 नंबर वार्ड हिंदी बहुल इलाका है. बीते समय में िवकास के कई कार्य िकये गये हैं लेकिन इस वार्ड के कुछ इलाके में सड़क, निकासी, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, पेयजल की हल्की-फुल्की समस्या अभी भी है. वार्ड के कुछ इलाकों में मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान हैं. वार्ड […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम का 14 नंबर वार्ड हिंदी बहुल इलाका है. बीते समय में िवकास के कई कार्य िकये गये हैं लेकिन इस वार्ड के कुछ इलाके में सड़क, निकासी, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, पेयजल की हल्की-फुल्की समस्या अभी भी है. वार्ड के कुछ इलाकों में मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान हैं.
वार्ड के गोयल गली निवासी नरेंद्र शर्मा का कहना है कि इलाके की कुछ सड़कों की मरम्मत जरूरी है. इलाके में सप्लाई के पानी का समय बदलते रहने से लोगों को काफी असुविधा होती है. वार्ड के नूतनपल्ली निवासी शिव शंकर प्रसाद के अनुसार वार्ड में बीते पांच वर्षों के दौरान विकास के काफी कार्य किये गये हैं. सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ निकासी की व्यवस्था भी की गई. लेिकन इलाके में पेयजल का कनेक्शन घरों में नहीं मिल पाने के कारण लोगों को पेयजल के िलये पसीना बहाना पड़ता है.
इलाके के आधे से अधिक घरों में पानी का कनेक्शन नहीं मिल पाया है जबकि पानी कनेक्शन पाने के लिये निगम के जल विभाग में जाकर की जाने वाली सारी प्रक्रियाएं पूरी कर दी गयी हैं. इसके बावजूद भी आवेदकों के घरों में पानी का कनेक्शन नहीं मिल पाया है. चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. वार्ड के नईम नगर निवासी खतीफ उस्मानी ने बताया कि इलाके की कुछ सड़कें मरम्मत खोज रही हैं. इलाके में नालियों का निर्माण किया जा रहा है.
स्ट्रीट लाइट भी कई जगह काम नहीं कर रही है. इसी वार्ड के राजा अली ने कहा कि सड़क की बदहाली के कारण दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है. इलाके की नालियों की गहराई कम होने के कारण बारिश के दिनों में नाली का पानी सड़क से होते हुये लोगों के घरों में प्रवेश कर जाता है.
वही नियमित साफ-सफाई के अभाव में इलाके में मच्छरों का प्रकोप अधिक है. बारिश के दिनों में मच्छरों का आतंक और भी बढ़ जाता है. इससे मच्छरजनित बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. वार्ड के ओल्ड कोर्ट खटाल पाड़ा निवासी पिंटू कुमार राय के अनुसार इलाके में सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है.
जहां-तहां नुकीले बॉल्डर निकले हुये हैं. इससे इलाके से गुजरने वाले वाहनों को काफी असुविधा का करना पड़ता है. हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इलाके में निकासी की समस्या भी काफी है. बारिश होने से नालियों का पानी उफनाने लगता है. नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने के साथ-साथ लोगों के घरों में घुस जाता है.
इससे नारकीय स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इलाके में स्ट्रीट लाइट की कमी है. इससे शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है. इसका फायदा उठाकर शराबियों-नशेड़ियों का जमावड़ा लगने लगता है. इससे इलाके की महिलाएं अंधेरे से गुजरते वक्त खुद को असुरिक्षत महसूस करती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement