29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम कार्यालय में खुलेगा साइबर सेल

तैयारी. आसनसोल रेल मंडल की साइबर आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन होगा अब आसान आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल वैश्विक साइबर हमलों की चुनौतियों से निबटने के लिए सितंबर के प्रथम सप्ताह तक मंडल रेल कार्यालय परिसर में साइबर सेल कार्यालय खोलने की तैयारियों में जुटा है. पूर्व रेलवे अंतर्गत चार मंडलों मालदा, हावडा, सियालदह तथा […]

तैयारी. आसनसोल रेल मंडल की साइबर आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन होगा अब आसान
आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल वैश्विक साइबर हमलों की चुनौतियों से निबटने के लिए सितंबर के प्रथम सप्ताह तक मंडल रेल कार्यालय परिसर में साइबर सेल कार्यालय खोलने की तैयारियों में जुटा है.
पूर्व रेलवे अंतर्गत चार मंडलों मालदा, हावडा, सियालदह तथा आसनसोल में अब तक कहीं भी साइबर सेल का कार्यालय मौजूद नहीं है. रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा ने आसनसोल में साइबर सेल कार्यालय खोले जाने का प्रस्ताव आरपीएफ के महानिरीक्षक को भेजा था. उनकी मंजूरी मिलने के बाद इस दिशा में जोर शोर से कार्य आरंभ किया गया है.
सीनियर डीएससी डॉ झा ने बताया कि दुनिया भर के निजी, सार्वजनिक एवं वित्तीय संस्थानों पर हो रहे साइबर हमलों को लेकर आसनसोल रेल मंडल में भी इसकी आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.
साइबर सेल कार्यालय खोले जाने से साइबर अपराधों एवं चुनौतियों को तकनीकी स्तर पर निबटने में सुविधा होगी. साइबर सेल के खोले जाने से रेल में अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी.
उन्होंने बताया कि रेल में मोबाईल फोन, लेपटॉप, छिनतई, चोरी, लूट जैसी आपराधिक घटनाओं की लंबी सूची है. मोबाइल फोन, लेपटॉप और अन्य तकनीकी सामानों की चोरी के बाद धरपकड़ के लिए साइबर सेल से कारगर और सकारात्मक सहयोग मिलेगा. चोरी गये मोबाइल फोनों को साईबर सेल कार्यालय से प्रत्यक्ष रूप से ट्रेस कर उनके लोकेशन स्थान की मिली जानकारी से बरामदगी में आसानी होगी. जिससे इस तरह के दर्ज मामलों को निबटाने में रफ्तार मिलेगी. उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन चोरी जैसे मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया लंबी है.
साइबर सेल की मदद से इन मामलों को कम से कम समय में निबटाना संभव हो सकेगा. साइबर सेल के तकनीक का इस्तेमाल करते हुए रेल क्षेत्र में डकैती की योजनाओं एवं बडे आपराधिक योजनाओं की साजिश को कार्यान्वित होने से पहले ही पता लगाकर योजनाओं को विफल करना संभव हो सकेगा. किसी बड़ी आपराधिक घटना के होने की स्थिति में घटना में शामिल लोगों को पकडने के लिए अत्याधुनिक साइबर तकनीक की मदद ली जा सकेगी. डॉ झा ने कहा कि रेल कर्मियों को बहला-फुसलाकर कई बार उनके बैंक खातों के सीक्रेट पासवर्ड की जानकारी लेकर खातों से फर्जी निकासी कर ली जाती है.
इन मामलों को निकटवर्ती थानों के हवाले कर दिया जाता है. रेल का अपना साइबर सेल होने से रेलकर्मियों के साइबर अपराध के मामलों का निबटारा यहीं से किया जायेगा. रेल में सफर के दौरान आपातकालिन स्थिति में रेल के ट्वीटर अकाउंट पर यात्री मदद के लिए संदेश भेजते हैं. आसनसोल में साइबर सेल खोले जाने से आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत स्टेशनों पर मदद के लिए किये जाने वाले ट्वीटर सांदेशों को सेल ट्रेस कर यात्री तक मदद पहुंचाने में मदद करेगी.
रेल में नौकरियों के लिए फर्जीवाडा करने वाले गिरोहों को पकड़ने में भी सेल की प्रभावी भूमिका होगी. साइबर सेल कार्यालय में 10 लोगों की टीम में एक प्रभारी इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, दो सहायक एसआइ, छह कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल शामिल रहेंगे. साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए टीम सदस्यों को दिल्ली स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फोरेंसिक साईंस में तीन सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा. ट्रेनिंग अवधि के दौरान साइबर हमलों, साइबर अपराधों के प्रकार, साइबर हमलों से बचाव आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. ट्रेनिंग पूरी करने वाले रेल कर्मियों को कार्य पर लगाया जायेगा.
आरपीएफ पोस्टों में बढ़ायी जायेगी अधिकारियों की संख्या: डॉ झा ने बताया कि रेल मंडल अंतर्गत विभिन्न आरपीएफ पोस्टों पर सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ायी जायेगी. मंडल अंतर्गत अंडाल रेलयार्ड, आरपीएफ पोस्ट, ईस्ट पोस्ट, मधुपुर, जसीडीह आरपीएफ पोस्ट पर बेहतर सुरक्षा परिसेवा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आरपीएफ इंस्पेक्टरों की संख्या बढ़ायी जायेगी. आसनसोल में एक ही आरपीएफ पोस्ट था आरपीएफ वेस्ट पोस्ट था और एक सौ आरपीएफ जवानों पर दो इंस्पेक्टर तैनात किये गये थे.
वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त श्री झा ने बताया कि आसनसोल मंडल में जल्द ही कोर्ट सेल कार्यालय बनाया जायेगा. कोर्ट सेल में रेल कोर्ट के आंतरिक विवादों से संबंधित मामलों का निबटारा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बहुत से रेल कर्मी नौकरी में प्रमोशन, ट्रांसफर आदि को लेकर मामलो और विवादों में फंसे रहते हैं.
मामलों एवं विवादों के चलते उनकी पदोन्नति, ट्रांसफर आदि रूके रहते हैं. कोर्ट सेल में रेल के आंतरिक एवं विभागिय मामलों का तेजी से निबटारा किया जायेगा. रेलवे एक्ट के अपराधों एवं ट्रायल संबंधी मामलों की जांच कोर्ट सेल में की जायेगी. उन्होंने बताया कि आसनसोल रेल मंडल में वर्तमान में 45 मामले लंबित चल रहे हैं. रेल एक्ट के तहत चोरी के मामलों, आपराधिक वारदातों, के मामलों का निबटारा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें