30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियों का रूका स्कूल ड्रॉप, बाल विवाह

जिला प्रशासन ने संप्राति भवन में आयोजित किया कन्याश्री दिवस समारोह निकाली गयी रैली, श्रेष्ठ कार्य करनेवाली लड़कियां, अधिकारी हुए सम्मानित बर्नपुर. राज्य व्यापी कन्याश्री दिवस अभियान के तहत जिला प्रशासन ने स्थानीय संप्रीति हॉल में शुक्रवार को कन्याश्री दिवस समारोह मनाया. जिलाशासक शंशाक सेठी, निगम आयुक्त सह अतिरिक्त जिला शासक खुर्शीद अली कादरी, सदर […]

जिला प्रशासन ने संप्राति भवन में आयोजित किया कन्याश्री दिवस समारोह
निकाली गयी रैली, श्रेष्ठ कार्य करनेवाली लड़कियां, अधिकारी हुए सम्मानित
बर्नपुर. राज्य व्यापी कन्याश्री दिवस अभियान के तहत जिला प्रशासन ने स्थानीय संप्रीति हॉल में शुक्रवार को कन्याश्री दिवस समारोह मनाया. जिलाशासक शंशाक सेठी, निगम आयुक्त सह अतिरिक्त जिला शासक खुर्शीद अली कादरी, सदर महकमा शासक सह अतिरिक्त जिला शासक (सामान्य) प्रलय राय चौधरी, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा, अड्डा आयुक्त एस अरूण प्रसाद, मिलन मंडल, कन्याश्री प्रकल्प के जिला अधिकारी जयदीप चक्रवर्ती, एसडीआइसीओ समाप्ति दत्त आदि उपस्थित थी. स्कूली बच्चो ने झांकी निकाली गयी. जिसमें लोक कलाकार शामिल थे. कन्याश्री प्रकल्प का टेबलो निकाला गया.
रैली बर्नपुर बस स्टैंड होकर बारी मैदान, स्टेशन रोड से वापस संप्रीति हॉल पहुंची. समारोह का उद्घाटन जिलाशासक श्री सेठी ने किया. विश्व भारती विश्वविद्यालय की कत्थक नृत्य निर्देशक अनिता दत्त की टीम ने ‘वंदे मातरम’ पर नृत्य प्रस्तुत किया. उमारानी महिला कल्याण हाइ स्कूल, आरबी विवेकानंद हाइ स्कूल, संत मेरी गोरेटी गल्र्स हाइ स्कूल, सुभाष पल्ली विद्यानिकेतन, हीरापुर मानिक चंद्र गल्र्स हाइ स्कूल की लड़कियों ने नृत्य प्रस्तुत किया. सौरभी मालाकार तथा प्रीति महतो सहित छह लड़कियों को उनके असधारण कार्यो के लिए सम्मानित किया गया. पांडवेश्वर ब्लॉक को बेहत्तर कार्यो के लिए सम्मानित किया गया. विभिन्न ब्लॉको के नृत्य, गीत, डिवेट, क्विज के विजयी प्रतिभागियो को सम्मानित किया गया. जिसमें विभिन्न ब्लॉको के तीन विजेताओ को क्रमश: पांच हजार, तीन हजार तथा दो हजार रूपये क ा नकद पुरस्कार दिया गया.
जिलाशासक श्री सेठी ने कहा कि कन्याश्री योजना का पूरे देश में सम्मान है. इससे लड़कियों का स्कू ल ड्रॉप आउट तथा चाइल्ड मैरिज पर अंकुश लगा है. लड़कियों की पढ़ाई का स्तर ऊंचा उठा है. लड़कियां समाज में मूक दर्शक भर नहीं रह गयी है. बल्कि समाज में बराबर की भागीदारी निभा रही है.
इस योजना के प्रचार प्रसार से लडकियो के शिक्षा के स्तर में बढ़ेत्तरी होगी. पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के सद्भावना से प्रेरित होकर कन्याश्री योजना शुरू की थी. जिसका उद्ेश्य सफल हो गया है. निगम आयुक्त सह अतिरिक्त जिलाशासक कादरी ने कहा कि एक व्यक्ति शिक्षित होकर स्वय को शिक्षित करता है. लेकिन एक लडकी शिक्षित होकर पूरे परिवार को शिक्षित बनाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें