12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराज नेताओं की वापसी से तृणमूल में उत्साह

वार्ड 19 में निमाई, वार्ड 21 में चंदन साहा ने संभाली प्रचार की कमान दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम चुनाव में तृणमूल कतांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद पार्टी में मचा घमासान अब धीरे-धीरे थमता दिख रहा है. पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं की वापसी पार्टी में होने से पार्टी नेताओं तथा […]

वार्ड 19 में निमाई, वार्ड 21 में चंदन साहा ने संभाली प्रचार की कमान
दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम चुनाव में तृणमूल कतांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद पार्टी में मचा घमासान अब धीरे-धीरे थमता दिख रहा है. पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं की वापसी पार्टी में होने से पार्टी नेताओं तथा समर्थकों में उत्साह बढ़ गया है. नाराज नेताओं की वापसी से पार्टी एक बार फिर मजबूती के साथ चुनावी अभियान को धार देने में लग गई है.
पार्टी से खफा चल रहे पार्टी के दो निवर्तमान पार्षद सहित बोरो चेयरमैन चन्दन साहा तथा निमाई गोराई की नाराजगी दूर हो गयी है. वे पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार अभियान में सक्रिय हो गये है. क्योंकि टीएमसी में बढ़ रही नाराजगी को विरोधी पार्टियों के नेता भुनाने के जुगत में लग गये थे. विरोधियों का मानना था कि तृणमूल के घर में फूट पड़ने से उसका लाभ उन्हें मिलेगा.
परन्तु तृणमूल के वरिष्ठ नेता सह राज्य के मंत्नी स्वपन देवनाथ तथा आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी के अथक प्रयास के बाद पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं की वापसी होने लगी है. सनद रहे कि मेयर श्री तिवारी ने दावा किया था कि 27 जुलाई के बाद कोई भी पार्टी से नाराज नहीं रहेगा. सभी मिलकर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के लिए प्रचारकरेंगे. 19 नंबर वार्ड से निवर्तमान पार्षद निमाई गोराई ने पार्टी उम्मीदवार प्रभात चटर्जी के पक्ष में प्रचार शुरू कर दिया है.
21 नंबर वार्ड के निवर्तमान पार्षद चन्दन साहा 20 नंबर वार्ड के पार्टी उम्मीदवार रामा प्रसाद हलदर के समर्थन में प्रचार अभियान को गति दे रहे हैं. श्री साहा ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पथ प्रदर्शक है. पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार को जिताने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. उनके नेता अपूर्व मुखर्जी ने पार्टी उम्मीदवार रामा प्रसाद हलदर के प्रचार अभियान को सफल बनाने का जिम्मा उन्हें सौंपा है. इसके लिए वे पार्टी नेतृत्व तथा श्री मुखर्जी का आभार व्यक्त करते है तथा उनके द्वारा दिये गये दायित्व का बखूबी पालन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें