19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारह सूत्री मांगों को लेकर ब्लॉक हेल्थ सेंटर में आमरण अनशन

दुर्गापुर/हरिपुर : 12 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को लावदोहा प्रखंड के लाउदोहा फरीदपुर ब्लाक हेल्थ सेंटर में लावदोहा मंडल भाजपा ने ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू िकया है. लेकिन 3 घंटे बाद लाउदोहा बीडीओ सुबोसिन्हा राय ने संयुक्त बिडियो और बीएमओएच को आंदोलन स्थल पर भेज कर आंदोलन कारियों को समझाबुझा कर मांगे पुरी […]

दुर्गापुर/हरिपुर : 12 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को लावदोहा प्रखंड के लाउदोहा फरीदपुर ब्लाक हेल्थ सेंटर में लावदोहा मंडल भाजपा ने ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू िकया है.
लेकिन 3 घंटे बाद लाउदोहा बीडीओ सुबोसिन्हा राय ने संयुक्त बिडियो और बीएमओएच को आंदोलन स्थल पर भेज कर आंदोलन कारियों को समझाबुझा कर मांगे पुरी करने का आश्वासन देने के बाद आंदोलन समाप्त किया गया.
धरना पर बैठे भाजपा नेता जितेन चटर्जी ने, िजला कमेटी नेता अमलय राय तथा मंडल अध्यक्ष संजीव बाउरी ने बताया कि इच्छापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर चिकित्सा सेवा नहीं मिल रही है. इस वजह से लोगों को निजी अस्पताल या दुर्गापुर महकमा अस्पताल में चिकित्सा के िलये जाना पड़ता है. ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां स्वास्थ्य परिसेवा लचर है. चिकित्सकों की भारी कमी है. संबंधित िवभाग से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. आश्वासन से कम तक काम चलेगा. उन्होंने कहा िक स्वास्थ्य िवभाग को नींद से गाने के िलये ही भाजपा नेता, कार्यकर्ता धरना पर बैठे हैं.
स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने, ग्रामीणों को चौबीस घंटे परिसेवा मुहैया कराने, बेडो की संख्या बढ़ाने, आउटडोर परिसेवा चालू करने की मांग की गयी है. उन्होंने कहा िक ऑपरेशन थियेटर को आधुनिक करने के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता पर िवशेष ध्यान देने की मांग की जा रही है. स्त्री तथा िशशु िवशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुिक्त करनी होगी. मरीजों को मुफ्त में दवा देनी होगी.
उन्होंने कहा िक यदि उनकी मांगों पर अमल नहीं िकया गया तो आने वाले दिनों में जोरदर आंदोलन किया जायेगा.आंदोलन को सफल बनाने में विश्वजीत पाल सहित अन्य नेताओं ने अहम भूमिका िनभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें