Advertisement
श्रावणी मेला : कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे
आसनसोल : श्रावणी मेला-2017 के दौरान अतिरिक्त भीड़ की निकासी हेतु यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों में अस्थायी रूप से साधारण दूसरी श्रेणी का एक डिब्बा (जीएस) जोड़ा जायेगा. रेल सूत्रों के अनुसार 13021/13022 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस में 10 जुलाई से सात अगस्त तक हावड़ा से और 11 जुलाई से आठ अगस्त तक […]
आसनसोल : श्रावणी मेला-2017 के दौरान अतिरिक्त भीड़ की निकासी हेतु यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों में अस्थायी रूप से साधारण दूसरी श्रेणी का एक डिब्बा (जीएस) जोड़ा जायेगा. रेल सूत्रों के अनुसार 13021/13022 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस में 10 जुलाई से सात अगस्त तक हावड़ा से और 11 जुलाई से आठ अगस्त तक रक्सौल से, 13049/13050 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस में 10 जुलाई से सात अगस्त तक हावड़ा से और 12 जुलाई से नौ अगस्त तक अमृतसर से, 13105/13106 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस में 10 जुलाई से सात अगस्त तक सियालदह से और 11 जुलाई से आठ अगस्त तक बलिया से, 13185/13186 गंगा सागर एक्सप्रेस में 10 जुलाई से सात अगस्त तक सियालदह से और 11 जुलाई से आठ अगस्त तक जयनगर से, 53131/53132 सियालदह-मुजफ्फरपुर पैसेंजर में 10 जुलाई से सात अगस्त तक सियालदह से और 11 जुलाई से आठ अगस्त तक मुजफ्फरपुर से एक अतिरिक्त डिब्बा जुड़ेगा.
उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेनों में साधारण दूसरी श्रेणी के चार डिब्बे बढ़ाये जायेंगे. इनमें 13507/13508 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 14 जुलाई से 11 अगस्त तक आसनसोल से और 15 जुलाई से 12 अगस्त तक गोरखपुर से, 13509/13510 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस में 11 जुलाई से आठ अगस्त तक आसनसोल से और 12 जुलाई से नौ अगस्त तक गोण्डा से डिब्बे बढ़ेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement