Advertisement
शव के साथ किया जोरदार प्रदर्शन
आश्रित को मुआवजा, नौकरी देने की मांग दुर्गापुर : दुर्गापुर के सागरभांगा इलाका स्थित ग्रेफाइड कारखाने में बुधवार रात कार्यरत एक ठेका श्रमिक की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गयी. बांकुडा जिला के चांदुरिया गांव का रहने वाला अर्जुन पाल(23) ग्रेफाइड कारखाने में ठेका श्रमिक के तौर पर कार्यरत था. बुधवार की देर रात कार्य […]
आश्रित को मुआवजा, नौकरी देने की मांग
दुर्गापुर : दुर्गापुर के सागरभांगा इलाका स्थित ग्रेफाइड कारखाने में बुधवार रात कार्यरत एक ठेका श्रमिक की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गयी. बांकुडा जिला के चांदुरिया गांव का रहने वाला अर्जुन पाल(23) ग्रेफाइड कारखाने में ठेका श्रमिक के तौर पर कार्यरत था. बुधवार की देर रात कार्य करने के दौरान ऊचाई से िगर पड़ा. गंभीर अवस्था में उसे इएसआई अस्पताल में भरती कराया गया.
लेकिन उसकी बिगड़ती अवस्था को देख उसे वहां से एक निजी अस्पताल में रेफर कर िदया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुिलस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के िलये दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज िदया. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप िदया गया. गुरुवार सुबह मृतक के परिजनों, उसके साथी श्रमिकों ने मृतक के शव के साथ कारखाना के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन िकया. स्थानीय नेताओं ने उनका साथ िदया. इस दौरान मृतक के आश्रितों को मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गयी. इस दौरान कारखाना का उत्पादन भी प्रभािवत हुआ.
काफी देर तक हंगामा होने के बाद कारखाना प्रबंधन ने परिजन, यूनियन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में आश्रितों को उचित मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने पर प्रबंधन ने सहमति जतायी. कारखाना प्रबंधन ने सात िदनों के भीतर मुआवजा, नौकरी देने का आश्वासन िदया है. तृणमूल नेता सुनील चटर्जी ने बताया कि कारखाने की छत पर श्रमिक काम कर रहा था. सुरक्षा के अभाव में वह छत से िगर गया. अस्पताल में चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी. कारखाना प्रबंधन ने हर संभाव मृतक के परिवार को मदद करने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement