28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीएचसी के चिकित्सकों की कसेगी नकेल

नगर निगम इलाके में स्वास्थ्य सेवा की समीक्षा की मेयर जितेंद्र ने चिकित्सकों, कर्मियों की उपस्थिति की सूचना की जायेगी सार्वजनिक किसी भी तरह की लापरवाही की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई आसनसोल : नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुयी बैठक में एनयूएचएम के स्वास्थ्य कार्यो की समीक्षा […]

नगर निगम इलाके में स्वास्थ्य सेवा की समीक्षा की मेयर जितेंद्र ने
चिकित्सकों, कर्मियों की उपस्थिति की सूचना की जायेगी सार्वजनिक
किसी भी तरह की लापरवाही की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई
आसनसोल : नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुयी बैठक में एनयूएचएम के स्वास्थ्य कार्यो की समीक्षा की गयी. अवसर पर मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आलम, एनयूएचएम के मॉनिटरिंग मैनेजर अरिष्टो साहा, पी्रतम भट्टाचार्या, निगम की स्वास्थ्य स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष श्रवणी मंडल उपस्थित थीं.मेयर श्री तिवारी ने एनयूएचएम के तहत नागरिकों को दी जा रही स्वास्थ्य परिसेवाओं की जानकारी ली.
अरबन प्राइमरी हेल्थ सेंटर में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य परिसेवा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निगम अंतर्गत आसनसोल में 12, रानीगंज में तीन, जामुडिया में तीन, कुल्टी में छह में दो सेंटर पर परिसेवा दी जा रही हैं और चार सेंटरों का निर्माण कार्य जारी है. इन स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 28 चिकित्सकों में 18 पूर्णकालिक और दस पार्ट टाइम चिकित्सक स्वास्थ्य परिसेवा दे रहे हैं. सभी केंद्रों पर फॉर्मासिस्ट है. लैब टेक्निशियन की नियुक्ति किये जाने के बाद रक्त संबंधी जांच के लिए बाहरी एवं निजी लैबों की निर्भरता समाप्त हो जायेगी. निगम के सब सेंटर और यूपीएचसी में फास्ट एड सुविधाएं रहेंगी.
उन्होंने कहा कि निगम स्तर से लिफ्लेट वितरण कर प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में बैठने वाले डॉक्टरों के नाम, दिन और समय की जानकारी नागरिकों को दी जायेगी. डयूटी अवधि के दौरान स्वास्थ्य केंद्र से चिकि त्सक की अनुपस्थित रहने पर मरीज उसकी शिकायत स्वास्थ्य केंद्र के बोर्ड पर दिये गये फोन नंबर पर कर सकते हैं.
उन चिकित्सकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी और कारण बताओ नोटिस भेजे जायेंगे. उन्होंने कहा कि नागरिक परिसेवा देने को तत्पर नगर निगम नागरिकों के प्रति गैर जिम्मेराना रवैया कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें