Advertisement
मॉर्निंग वाक के लिए खुला शताब्दी पार्क
आसनसोल : चेलिडंगा स्थित शताब्दी शिशु उद्यान को मंगलवार से सैलानियों के लिए खोल दिया गया. ज्ञात हो कि टेंडर की अवधि समाप्त होने के बाद लंबे समय से शताब्दी शिशु उद्यान बंद था. उद्यान में आम दिनों के अलावा नव वर्ष, 31 दिसंबर, मकर संक्रांति, गर्मियों की छुट्टियों एवं पर्व त्योहारों पर दूर-दराज एवं […]
आसनसोल : चेलिडंगा स्थित शताब्दी शिशु उद्यान को मंगलवार से सैलानियों के लिए खोल दिया गया. ज्ञात हो कि टेंडर की अवधि समाप्त होने के बाद लंबे समय से शताब्दी शिशु उद्यान बंद था.
उद्यान में आम दिनों के अलावा नव वर्ष, 31 दिसंबर, मकर संक्रांति, गर्मियों की छुट्टियों एवं पर्व त्योहारों पर दूर-दराज एवं स्थानीय सैलानियों की भारी भीड़ लगती थी. वरीष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा ने कहा कि उद्यान को अभी सुबह पांच से सात बजे तक आम लोगों के मॉर्निग वॉक के लिए खोल दिया गया है. पार्क में सफाई की जा चुकी है.
पार्क में अंदर और बाहर पर्याप्त लाइटों की व्यवस्था किये जाने के बाद ही संध्या समय इसमें प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. शेड निर्माण, पार्क आने वाले सैलानियों के लिए सीट का निर्माण, वाटर रिजर्वर, पेय जल की व्यवस्था, टॉयलेट, स्टॉल काउंटर आदि तमाम कार्यो को तीन माह के अंदर पूरा किया जायेगा. जिसके बाद पार्क के संचालन के लिए टेंडर निकाला जायेगा. टेंडर प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद पार्क को पूर्ववत आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement