19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह के कदम पर चल रहे हैं राज्य भाजपा नेता

बालूरघाट : कुछ महीने पहले भाजपा के अखिल भारतीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा सिलीगुड़ी के निकट नक्सलबाड़ी में एक आदिवासी परिवार के घर खाना खाने के बाद अब भाजपा नेताओं में आदिवासी परिवारों के घर खाना खाने का एक फैशन सा चल पड़ा है. अमित शाह के ही नक्शेकदम पर राज्य भाजपा नेता भी चलने […]

बालूरघाट : कुछ महीने पहले भाजपा के अखिल भारतीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा सिलीगुड़ी के निकट नक्सलबाड़ी में एक आदिवासी परिवार के घर खाना खाने के बाद अब भाजपा नेताओं में आदिवासी परिवारों के घर खाना खाने का एक फैशन सा चल पड़ा है. अमित शाह के ही नक्शेकदम पर राज्य भाजपा नेता भी चलने लगे हैं.
आये दिन कोई न कोई भाजपा नेता किसी न किसी आदिवासी परिवार के घर भोजन कर रहा है. इसी क्रम में दक्षिण दिनाजपुर जिले में भी कई भाजपा नेताओं ने बालूरघाट ब्लॉक के काटना इलाके में स्थित लक्ष्मण उरांव नामक एक आदिवासी परिवार के घर दिन का खाना खाया. राज्य के भाजपा के महासचिव विश्वप्रिय राय चौधरी, जिला अध्यक्ष शुभेन्दु सरकार तथा पार्टी के जिला पर्यवेक्षक सहित कई भाजपा नेताओं ने जमीन पर बैठकर आदिवासी परिवार के घर भोजन ग्रहण किया.
उसके बाद ही विरोधियों ने यहां भाजपा के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. तमाम विरोधी दल खासकर तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा के खिलाफ आक्रामक तेवर अख्तियार कर लिया है. तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि भाजपा नेताओं की नजर पंचायत चुनाव पर है.
पंचायत चुनाव में वोट पाने के लिए भाजपा नेता आदिवासी परिवारों के घर खाना खाने का नाटक कर रहे हैं. तृणमूल नेता तथा मंत्री बच्चू हांसदा ने साफ-साफ कहा कि भाजपा नेता इन दिनों वोट पाने के लिए पिकनिक कर रहे हैं. इससे उन्हें कोई लाभ नहीं होगा. राज्य में भाजपा का कोई जनाधार नहीं है. राज्य के आम लोग भाजपा के इस नाटक को पचान रहे हैं. भाजपा आम लोगों को जोड़ने वाली नहीं, बल्कि बांटने वाली पार्टी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें