13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘केंद्र में भाजपा कुछ ही दिनों की मेहमान’

सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र डायमंड हार्बर स्थित मटियाबुर्ज में जनसभा को संबोधित किया. वह उक्त लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद भी हैं और यहां से तीसरी बार अपनी पार्टी के उम्मीदवार भी बनाये गये हैं. इसी दिन उन्होंने जादवपुर लोकसभा सीट पर तृणमूल उम्मीदवार सायनी घोष के समर्थन में बारुईपुर पश्चिम में रोड शो भी किया.

कोलकाता.

सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र डायमंड हार्बर स्थित मटियाबुर्ज में जनसभा को संबोधित किया. वह उक्त लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद भी हैं और यहां से तीसरी बार अपनी पार्टी के उम्मीदवार भी बनाये गये हैं. इसी दिन उन्होंने जादवपुर लोकसभा सीट पर तृणमूल उम्मीदवार सायनी घोष के समर्थन में बारुईपुर पश्चिम में रोड शो भी किया.

दोनों ही राजनीति कार्यक्रमों में तृणमूल नेता श्री बनर्जी ने अलग-अलग मुद्दों पर भाजपा ही नहीं, माकपा व कांग्रेस पर भी निशाना साधा. श्री बनर्जी ने कहा : केंद्र में अब कुछ दिनों की मेहमान भाजपा की सरकार है. लोकसभा चुनाव के तहत छह चरणों का मतदान हो चुका है. अंतिम चरण के मतदान की समाप्ति के साथ भाजपा का अंत भी सुनिश्चित हो जायेगा.

श्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि “भाजपा नीत केंद्र सरकार ने राज्य और यहां के लोगों विकास के लिए निर्धारित धन को रोककर अपने प्रचार-प्रसार पर करोड़ों रुपये खर्च करने से पीछे नहीं हटी है. पिछले करीब तीन साल से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी केंद्रीय योजनाओं के तहत राज्य का करीब 1.65 लाख करोड़ रुपये बकाया राशि का केंद्र द्वारा कथित रूप से भुगतान नहीं किया गया है. देश के मतदाता लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखायेंगे. देश में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार के गठन में तृणमूल अहम भूमिका निभायेगी. बंगाल में भाजपा की सहयोगी की भूमिका माकपा व कांग्रेस निभा रही हैं. यहां भाजपा के खिलाफ असली लड़ाई केवल तृणमूल ही लड़ रही है. यहां माकपा और कांग्रेस को वोट देने का मतलब भगवा दल को मजबूत करना है. राष्ट्रीय स्तर पर तृणमूल ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ ही है.” उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई व अलग-अलग मुद्दों को लेकर भी भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें