कोलकाता: आगामी 29 मार्च को स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) द्वारा आयोजित होनेवाली टेट की परीक्षा पर हाइकोर्ट ने रोक लगा दी है और इस संबंध में विचार-विमर्श करने के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा है.
इसके साथ ही हाइकोर्ट ने कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आरएलएसटी परीक्षा पर भी स्थगनादेश लगा दिया है. 29 मार्च को एसएससी टेट की परीक्षा है, लेकिन एनसीटीइ के आदेशानुसार, 31 मार्च के बाद जिन शिक्षकों ने प्रशिक्षण नहीं लिया है, उनकी नियुक्ति नहीं की जा सकती है.
इसे लेकर एक विवाद शुरू हो गया है. क्योंकि अगर 29 मार्च को परीक्षा होता है तो इस परीक्षा के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति करना संभव नहीं होगा. इसलिए हाइकोर्ट कोई भी फैसला लेने से पहले सभी पहलुओं की जांच करना चाहती है. इसके लिए हाइकोर्ट ने तीन सप्ताह का समय मांगा है, मामले की अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी.