11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़े कानून के बाद भी नहीं रुक रही पशुओं की तस्करी

सिलीगुड़ी. पशु तस्करी की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार ने हाल ही में एक कड़ा कानून बनाया है. उसके बाद भी पशु तस्करी की घटनाओं को रोकने में सफलता नहीं मिल रही है. खासकर सिलीगुड़ी तथा उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों में आये दिन पशु तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. सिलीगुड़ी को पशु […]

सिलीगुड़ी. पशु तस्करी की रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार ने हाल ही में एक कड़ा कानून बनाया है. उसके बाद भी पशु तस्करी की घटनाओं को रोकने में सफलता नहीं मिल रही है. खासकर सिलीगुड़ी तथा उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों में आये दिन पशु तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. सिलीगुड़ी को पशु तस्करों ने कोरिडोर बना लिया है. बिहार तथा अन्य स्थानों से पशुओं को लाकर सिलीगुड़ी होते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा से उस पार पहुंचाया जाता है.

पिछले एक महीने के अंदर ही पशु तस्करी के दो मामले सामने आ चुके हैं. विधान नगर थाना पुलिस ने एक बार फिर से पशु तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 40 पशु भी जब्त कर लिये हैं. विधान नगर थाना के ओसी तपन कुमार दास ने बताया है कि डब्ल्यूबी 59ए 0515 ट्रक की जब तलाशी ली गई, तो उसमें 40 पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. पुलिस ने सभी पशुओं तथा ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है.

श्री दास ने आगे बताया कि गाड़ी चालक सहित दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गाड़ी चालक का नाम अंसारूल हक (23) है और वह बिहार के दौलतपुर का रहने वाला है, जबकि एक अन्य आरोपी का नाम हरि नारायण सिंह (25) है. वह उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला का रहने वाला है. श्री दास ने बताया कि दोनों के खिलाफ केस नंबर 168/17 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. भारतीय दंड संविदा की धारा 411/414, आरडब्ल्यू 11(1 डी) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तस्करों की योजना सभी पशुओं को बांग्लादेश भेजने की थी. उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें