पिछले एक महीने के अंदर ही पशु तस्करी के दो मामले सामने आ चुके हैं. विधान नगर थाना पुलिस ने एक बार फिर से पशु तस्करी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 40 पशु भी जब्त कर लिये हैं. विधान नगर थाना के ओसी तपन कुमार दास ने बताया है कि डब्ल्यूबी 59ए 0515 ट्रक की जब तलाशी ली गई, तो उसमें 40 पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. पुलिस ने सभी पशुओं तथा ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
श्री दास ने आगे बताया कि गाड़ी चालक सहित दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गाड़ी चालक का नाम अंसारूल हक (23) है और वह बिहार के दौलतपुर का रहने वाला है, जबकि एक अन्य आरोपी का नाम हरि नारायण सिंह (25) है. वह उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला का रहने वाला है. श्री दास ने बताया कि दोनों के खिलाफ केस नंबर 168/17 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. भारतीय दंड संविदा की धारा 411/414, आरडब्ल्यू 11(1 डी) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तस्करों की योजना सभी पशुओं को बांग्लादेश भेजने की थी. उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया गया है.