जिला प्रशासन की ओर से इस मृत्यु को लेकर मजिस्ट्रेट जांव शुरू की गयी है. जानकारी मिली है कि तीन-चार दिन से मयना के सिर में भीषण दर्द था. रविवार रात को उसे काफी उलटी भी हुई. एक ओझा को बुलाकर परिवार के लोगों ने उसकी झाड़-फूंक करायी. ओझा ने कहा कि मयना ठीक नहीं होगी.
उसे अस्पताल ले जाना उचित होगा. इसके बाद परिवार के लोग उसे मयनागुड़ी अस्पताल ले जाने लगे. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. यह मृत्यु किसी बीमार की वजह से हुई या अन्य कोई बात है, यह पता लगाने के लिए जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. सोमवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया. मयना ने 2012 में इलाके के एक किसान रंजीत पोद्दार के साथ प्रेम विवाह किया था. उनका तीन साल का एक बेटा भी है.