सिलीगुड़ी. एक महिला पर तेजाब से हमले का एक विवादास्पद मामला सामने आया है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत धनतला इलाके में यह घटना घटी है. ससुरालवालों ने दामाद पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शुक्रवार की देर शाम यह घटना घटी है. उसके बाद शनिवार को आरोपी दामाद रमजान अली को गिरफ्तार कर लिया गया. कुछ महीने पहले ही न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत शांतिपाड़ा इलाका निवासी रमजान अली का निकाह धनतला निवासी तनीमा खातून के साथ हुआ है. निकाह के कुछ महीने बाद से ही दोनों के बीच संबंध बिगड़ गये थे. करीब एक सप्ताह पहले तनीमा अपने मायके वापस लौट आयी थी.
थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम रमजान अली अपने दो दोस्तों के साथ ससुराल पहुंचा. तभी पड़ोस के एक बच्चे को लेकर घर से निकल रही तनीमा की छोटी बहन मुमताज खातून पर उसने एसिड फेंक दिया. इसमें मुमताज बुरी तरह से घायल हो गयी है. एसिड की कुछ बूंदे बच्चे के शरीर पर भी गिरी. वह भी कुछ जल गया है. परिवारवालों का कहना है कि रमजान अपनी बीबी तनीमा को नुकसान पहुंचाना चाहता था. लेकिन अंधेरे की वजह से वह साली मुमताज पर एसिड फेंक कर फरार हो गया. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच जारी है.
इधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि एसिड एटैक का यह मामला समझ से परे है. घटना के करीब 15 घंटे बाद पीड़िता को अस्पताल में भरती कराये जाने की जानकारी मिली है. यह मामला काफी विवादास्पद है. फिर भी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है.