लेकिन छात्रा के परिवार के लोग इस मांग को पूरी करने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे. इसकी वजह से शादी टूट गयी. इस धक्के को छात्रा बरदाश्त नहीं कर पायी और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार रात यह घटना इंगलिशबाजार थाने के रवींद्रभवन मोड़ इलाके में घटी.
पुलिस ने बताया कि मृत छात्रा का नाम बबिता मंडल (18) है. वह मालदा शहर के कन्या शिक्षालय हाइस्कूल में पढ़ती थी. मृतका के पिता वैन रिक्शा पर सब्जी बेचते हैं और मां गीत मंडल गृहिणी हैं. परिवरा में चार बेटे-बेटियां हैं. बबिता घर की बड़ी बेटी थी. बुधवार रात उसके मोबाइल पर कई बार फोन आया. इसके बाद उसने खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया और दुपट्टे का फंदा बनाकर सीलिंग से लटक गयी.
मृत छात्रा के मामा सागर मंडल ने पुलिस को बताया कि उनकी भांजी का बहरमपुर के एक युवक के साथ प्रेम था. कुछ दिन पहले ही लड़का पक्ष की ओर उसके मां-बाप शादी ठीक करने के लिए भांजी के घर आये थे. दोनों पक्षों के बीच शादी को लेकर बातचीत भी हुई. लेकिन लड़के वालों की ओर तीन लाख रुपये, मोटरसाइकिल, गहने आदि की मांग की गयी. मेरी बहन के गरीब परिवार के लिए इतना कुछ दे पाना संभव नहीं था. इसके बाद शादी की बात टूट गयी. इससे भांजी मानसिक रूप से टूट गयी. बुधवार को बहरमपुर के उस युवक ने मेरी भांजी को फोन करके रिश्ता तोड़ लेने की बात कही. इससे आहत भांजी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इंगलिशबाजार थाने के आइसी पूर्णेंदु कुंडू ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.