कोलकाता: शहर का सांप्रदायिक सौहार्द मंगलवार को बिगड़ने से बाल-बाल बचा. एक बांग्ला दैनिक अखबार में प्रकाशित तसवीर को लेकर संवेदनशील इलाकों में जम कर हंगामा हुआ.
कुछ स्वार्थी तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के संयम और कुछ लोगों की सूझ-बूझ से हालात बिगड़ने से बच गया. लेकिन मल्लिक बाजार से लेकर रीपन स्ट्रीट और पार्क सर्कस तक पथावरोध से लोगों को परेशानी ङोलनी पड़ी. काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहे. ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी.
अखबार में आपत्तिजनक अश्लील तसवीर प्रकाशित करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अखबार के दो लोगों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद ही माहौल शांत हुआ