Advertisement
नदिया में तृणमूल नेता की गोली मार कर हत्या
बाइक सवार अपराधियों ने रास्ते में घेर कर मारी पांच गोलियां, मौके पर ही हुई मौत हांसखाली थाना क्षेत्र की घटना कल्याणी : तृणमूल कांग्रेस नेता सह बगुला 1 नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान की रविवार रात में गोली मार कर हत्या कर दी़ मृतक का नाम दुलाल विश्वास था. यह घटना नदिया जिले के […]
बाइक सवार अपराधियों ने रास्ते में घेर कर मारी पांच गोलियां, मौके पर ही हुई मौत
हांसखाली थाना क्षेत्र की घटना
कल्याणी : तृणमूल कांग्रेस नेता सह बगुला 1 नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान की रविवार रात में गोली मार कर हत्या कर दी़ मृतक का नाम दुलाल विश्वास था. यह घटना नदिया जिले के हंसखाली थाना क्षेत्र स्थित बगुला बाजार में रात नौ बजे की है. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से एक भुजाली और एक साइलेंसर बरामद हुआ है़ पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया गया है़ हत्या के लिए किसी सुपारी किलर का इस्तेमाल किया गया है.
जानकारी के अनुसार, रविवार रात नौ बजे के करीब दुलाल विश्वास बगुला बाजार स्थित पार्टी कार्यालय से घर जा रहे थे़ इस दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. दोनों ने मुंह पर काला कपड़ा बांध रखा था. अपराधियों ने दुलाल को पांच गोली मारी और फरार हो गया. मौके पर ही दुलाल की मौत हो गयी़
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नदिया हंसखाली के बायना ग्राम निवासी दुलाल विश्वास पांच साल पहले सीपीएम से तृणमूल में शामिल हुए थे़ उनके नेतृत्व में इलाके में तृणमूल का दबदबा बढ़ गया था़ कुछ महीने पहले उन्होंने पुलिस के समक्ष अपनी हत्या की अाशंका जतायी थी.
इसके बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा भी मुहैया करायी थी. रविवार को सुरक्षा गार्ड छुट्टी पर था़ अपराधियों को मालूम था कि उस वक्त उनके साथ कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है़ इसका फायदा उठा उन्होंने हत्या कर दी. तृणमूल का आरोप है कि हत्याकांड में भाजपा और सीपीएम समर्थित अपराधियों का हाथ है. वहीं, विपक्षी पार्टियों ने इसे तृणमूल की अापसी कलह का परिणाम बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement