पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों में कालीपद मंडल (60) और उनका बेटा रामपद मंडल (30) शामिल हैं. इन लोगों के साथ एक केला बागान को लेकर राधापद मंडल का काफी दिनों से विवाद चल रहा था.
गुरुवार सुबह राधापद मंडल और उनका दल-बल केले का पेड़ काटने आया. इसका कालीपद मंडल ने विरोध किया. इस पर उन पर हमला कर दिया गया. तभी पिता को बचाने उनका बेटा रामपद पहुंचा. वह भी हमले का शिकार हुआ. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.