19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांजिट रिमांड में भेजे गये प्रयाग समूह के दोनों अधिकारी

कोलकाता. 2862 करोड़ रुपये निवेशकों से वसूल कर मार्केट से फरार होने के आरोप में सीबीआई की विशेष अपराध शाखा की टीम ने प्रयाग ग्रुप के सीएमडी बासुदेव बागची व एमडी अविक बागची को बुधवार को गिरफ्तार किया था. दोनों को गुरुवार को विधाननगर कोर्ट में पेश करने पर उन्हें अदालत ने 20 मार्च तक […]

कोलकाता. 2862 करोड़ रुपये निवेशकों से वसूल कर मार्केट से फरार होने के आरोप में सीबीआई की विशेष अपराध शाखा की टीम ने प्रयाग ग्रुप के सीएमडी बासुदेव बागची व एमडी अविक बागची को बुधवार को गिरफ्तार किया था. दोनों को गुरुवार को विधाननगर कोर्ट में पेश करने पर उन्हें अदालत ने 20 मार्च तक ट्रांजिट रिमांड में भेजने का निर्देश दिया है.

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक दोनों के नाम पर ओड़िशा में दर्ज प्रमुख मामले के तहत दोनों की गिरफ्तारी हुई है. इसके कारण 20 मार्च के पहले इन्हें ओड़िशा ले जाकर दोनों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया जायेगा.

ज्ञात हो कि निवेशकों से मोटी रकम उठाकर फरार होने के आरोप में सीबीआइ की टीम ने 5 जून, 2014 को इस कंपनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस सिलसिले में इनसे कई बार पूछताछ भी हुई थी. ओड़िशा में भी इनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी थी. जांच में इनके खिलाफ पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद बुधवार शाम दोनों को गिरफ्तार करने का फैसला लिया गया. इन्हें जल्द सीबीआई की टीम ओड़िशा लेकर रवाना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें