Advertisement
जान मारने की धमकी देकर टैक्सी ले भागे बदमाश
कसबा से टैक्सी में सवार हुआ था आरोपी हेस्टिंग्स में तीन दोस्तों के साथ मिल कर दिया वारदात को अंजाम हेस्टिंग्स थाने में पीड़ित टैक्सी चालक ने दर्ज करायी शिकायत कोलकाता : जान से मारने की धमकी देकर बदमाशों का गिरोह एक टैक्सी चालक से टैक्सी छीन कर फरार हो गया. घटना महानगर के हेस्टिंग्स […]
कसबा से टैक्सी में सवार हुआ था आरोपी
हेस्टिंग्स में तीन दोस्तों के साथ मिल कर दिया वारदात को अंजाम
हेस्टिंग्स थाने में पीड़ित टैक्सी चालक ने दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता : जान से मारने की धमकी देकर बदमाशों का गिरोह एक टैक्सी चालक से टैक्सी छीन कर फरार हो गया. घटना महानगर के हेस्टिंग्स इलाके के आदी गंगा के कैनल रोड की है. पीड़ित टैक्सी चालक का नाम सुनील कुमार सिंह (30) है. वह कसबा इलाके के राजडांगा मेन रोड का रहनेवाला है. इस घटना के बाद उसने चार बदमाशों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देकर टैक्सी लेकर भाग जाने की शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में पीड़ित टैक्सी चालक ने पुलिस को बताया कि कसबा इलाके से एक युवक पार्क स्ट्रीट जाने के लिए शनिवार शाम उसकी टैक्सी में सवार हुआ था. इस बीच रास्ते में उसे किसी का फोन आया और उसने वहां से हेस्टिंग्स इलाके में गंगा किनारे कैनल रोड की तरफ जाने को कहा. हेस्टिंग्स इलाके में पहुंचने पर वहां उसके तीन दोस्त पहले से सड़क पर खड़े थे. तीनों को उस युवक ने अपने साथ टैक्सी में बैठा लिया और कुछ दूर जाते ही चारों ने टैक्सी रुकवायी और उसमें से एक युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी और रुपये मांगे.
दिन की शुरुआत में पहला यात्री उसे ही बिठाने के कारण उसके पास रुपये नहीं होने की बात चालक ने बदमाशों से कही. यह सुनते ही बदमाशों ने उसे धक्का देकर टैक्सी से बाहर उतार दिया और टैक्सी के साथ सभी फरार हो गये. उस समय किसी की मदद नहीं मिलने के कारण उसने अपने टैक्सी के नंबर के साथ हेस्टिंग्स थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि गायब टैक्सी का सुराग नहीं मिल सका है. लालबाजार के मोटर थेप्ट सेक्शन (एमटीएस) के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement