Advertisement
हादसे पर हंगामा
कोलकाता : एक बार फिर आगे निकलने की होड़ हादसे का कारण बनी. घटना करया थाना अंतर्गत बेकबागान रोर व सैयद आमिर अली एवेन्यू क्रॉसिंग के निकट की है. बुधवार को अपराह्न लगभग 12 बजे पूर्व दिशा की ओर जा रही रूट नंबर -104 (जोधपुर पार्क से बीबीडी बाग) की एक मिनी बस ने समान […]
कोलकाता : एक बार फिर आगे निकलने की होड़ हादसे का कारण बनी. घटना करया थाना अंतर्गत बेकबागान रोर व सैयद आमिर अली एवेन्यू क्रॉसिंग के निकट की है. बुधवार को अपराह्न लगभग 12 बजे पूर्व दिशा की ओर जा रही रूट नंबर -104 (जोधपुर पार्क से बीबीडी बाग) की एक मिनी बस ने समान दिशा में जा रही मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को धक्का मार दिया. घटना में मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे. लोगों ने प्रदर्शन व पथावरोध शुरू कर दिया. इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह से गंभीर अवस्था में घायल व्यक्ति को सीएनएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद ही स्थिति सामान्य हो पायी. मृतक की शिनाख्त मोहम्मद निमातुल्ला के रूप में हुई है. वह तपसिया रोड का निवासी था.
पुलिस ने बताया कि बस को सैयद आमिर अली एवेन्यू और गुरुसदय दत्ता रोड के निकट बरामद किया गया. पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश में जुटी है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और आगे निकलने की होड़ में अक्सर इलाके में सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करनेवाले बस चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement