इसके पहले इस मामले में किशोरी को बहला कर अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने पद्दलोचन बेरा (31) व बच्चे के खरीदार जयंत प्रसाद चटर्जी को पहले ही गिरफ्तार किया था. मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करन पर सभी को 27 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. ज्ञात हो कि 2016 में भवानीपुर इलाके से 15 वर्षीय एक किशोरी का अपहरण हो गया था. किशोरी छह जनवरी को वापस भवानीपुर इलाके में घर लौटी.
उसने बताया कि उसके पड़ोस में रहनेवाला युवक उसे फंसा कर अपने साथ ले गया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इसके बाद वह गर्भवती हुई. उसके पांच महीने की बच्ची को 75 हजार रुपये में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया. पीड़िता के इस बयान के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि चिकित्सक ने अवैध तरीके से किशोरी का ऑपरेशन किया था. इस घटना में नर्सिंगहोम के कर्मचारी भी मिले थे. लिहाजा भवानीपुर थाने की पुलिस ने इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी से पूछताछ हो रही है.