10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब नहीं पीने पर साथियों ने पीट कर रेलवे लाइन पर फेंका

मालदा. नये साल की पार्टी के दौरान शराब पीने से मना करने पर एक व्यक्ति की हत्या करने का प्रयास उसके ही साथियों ने किया. आरोप है कि साथियों ने उसे अधमरा करके रेल लाइन पर फेंक दिया. स्थानीय लोगों की तत्परता से उसे रेल लाइन से हटाकर मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. शनिवार रात […]

मालदा. नये साल की पार्टी के दौरान शराब पीने से मना करने पर एक व्यक्ति की हत्या करने का प्रयास उसके ही साथियों ने किया. आरोप है कि साथियों ने उसे अधमरा करके रेल लाइन पर फेंक दिया. स्थानीय लोगों की तत्परता से उसे रेल लाइन से हटाकर मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. शनिवार रात करीब एक बजे यह घटना इंगलिशबाजार थाने की जदुपुर एक नंबर ग्राम पंचायत के कमलाबाड़ी गांव में घटी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम शंकर घोष (50) है. दूध व्यवसायी शंकर घोष नये साल की पार्टी दोस्तों के साथ मना रहे थे. दोस्तों का अड्डा घर से आधा किलोमीटर दूर कमलाबाड़ी स्टैंड के पास लगा था. रात बढ़ने के साथ-साथ दोस्त शराब के नशे में डूबते गये. दोस्तों ने शंकर को भी जबरन शराब पिलाने की कोशिश की. इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ. आरोप है कि इसके बाद राजू सिंह, साहेब सिंह, विष्णु राय समेत 10 लोगों ने लोहे की रॉड और ईंट से शंकर घोष पर हमला करके उसकी हत्या की कोशिश की. चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति को कुछ लोग रेल लाइन पर बेहोशी की हालत में फेंक कर भाग गये. इसके बाद हमने उसे बचाया. अगर उसे लाइन पर से नहीं हटाया जाता, तो ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो जाती. पुलिस ने बताया कि दोस्तों के हमले में शंकर का बायां पैर टूट गया है और दायीं आंख और सिर में गंभीर चोट आयी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने शंकर के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें