कोलकाता: शादी के कई वर्ष बाद भी पिता नहीं बन पाने के गम में एक एलआइसी कर्मी ने दफ्तर की इमारत से छलांग लगा कर जान दे दी. घटना तारातल्ला इलाके के जीवन तारा बिल्डिंग में गुरुवार दोपहर 12.40 के करीब घटी. जान देने वाले कर्मचारी का नाम तरुण कुमार मित्र (53) है.
वह उत्तर 24 परगना के बिराटी में रहता था. उसके साथ काम करने वाले सहकर्मियों ने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह तरुण गुरुवार को भी दफ्तर में आया था. सभी से बात करने के बाद वह काम करने लगा. सभी अपने काम में व्यस्त थे, अचानक 12.40 के करीब एक जोरदार आवाज आयी. इमारत के बाहर झांकने पर नीचे तरुण का शव पड़ा देखा.
मामले पर पुलिस कर्मियों ने बताया कि पांच मंजिली इमारत के छत से तरुण ने छलांग लगा दी. शव के आसपास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसकी जानकारी उसकी पत्नी को देने व उनसे पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि विवाह के बाद तरुण का एक भी संतान नहीं थी. इसके कारण उसके घर में अक्सर विवाद होता रहता था. उम्र ज्यादा हो जाने के कारण गत कुछ दिनों से वह तनाव ग्रस्त थे. इसी कारण उसने यह कदम उठाया होगा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.