कोलकाता: राज्य का परिवहन विभाग 19 नये रूटों में करीब 400 बसें उतारेगा. राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र ने इसकी जानकारी दी. परिवहन मंत्री ने बताया कि पाबंदी के चलते ये नये रूट इएम बाइपास, धर्मतला या हावड़ा स्टेशन को स्पर्श नहीं करेंगे. अंतिम बार वर्ष 2003 में नये रूट का परमिट दिया गया था.
मुख्यमंत्री द्वारा ‘गतिधारा’ की घोषणा के 48 घंटे के भीतर ही परिवहन विभाग ने इसकी घोषणा की है. नौ रूट के लिए 200 बसों के लिए परमिट दिये जा रहे हैं. यानी औसतन हर रूट के लिए 22 परमिट. साधारण मिनी बस के लिए चार रूटों के लिए परमिट दिये जा रहे हैं. कुल 80 बसों के लिए परमिट यानी हर रूट में 20 बसें होंगी. इसके अलावा एसी बस सर्विस को औपचारिक रूप से शुरू किया जा रहा है.
120 बस छह रूटों के लिए, यानी प्रत्येक में 20 बसें. स्टेट ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग को तत्काल बस मुहैया करने के लिए कहा गया है. इसके लिए टेंडर व बोली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. टाटा व वॉल्वो इसके लिए मान भी गये हैं. नवान्न से होकर जानेवाले तीन एसी बस रूट शुरू किये जा रहे हैं. तीन साधारण बस रूट और दो मिनी बस रूट भी होंगे.
न्यू टाउन राजारहाट सेक्टर फाइव के लिए तीन नये रूट होंगे. नयी बस सेवा दक्षिणोश्वर से कालीघाट मंदिर के लिए भी शुरू की जा रही है. नये रूटों में न्यू बैरकपुर से अलीपुर चिड़ियाघर तक, शालीमार स्टेशन से आनंदपुर तक, लेक टाउन से हिडको तक, लेक टाउन से कवितीर्थ तक, हरीनावी से करुणामयी तक, पार्क सर्कस से फुरफुरा शरीफ तक व करुणामयी से मंदिरतला तक के रूट शामिल हैं. मरीजों के लिए कोना एक्सप्रेस-वे से कोलाकता स्टेशन तक एक रूट रहेगा. शकुंतला पार्क से आनंदपुर तक 20 मिनी बस का रूट रहेगा. बोराल से राजाबाजार साइंस कॉलेज, ठाकुरपुकुर से सांतरागाछी, दमदम सेंट मेरीज से डुमुरजोला, नेशनल मेडिकल कॉलेज से शिबपुर बी गार्डेन की एसी बस सेवा, बैरकपुर चिड़ियामोर से महाननयानतला की 20 एसी बस का रूट, बेलघरिया पुलिस थाने से ठाकुरपुकुर तक, टिकियापाड़ा से जोका और टिकियापाड़ा से बेलघरिया के भी रूट शामिल हैं. 18 फरवरी को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी. कुल 400 नयी बसें चलायी जायेंगी. श्री मित्र ने यह भी बताया कि गुरुवार को नये 750 नो रिफ्यूजल टैक्सियों को परमिट दिया जायेगा.