Advertisement
हिडको की जमीन पर अवैध निर्माण, तीन गिरफ्तार
शुक्रवार को काम बंद रखने के निर्देश के बाद भी शनिवार से फिर होने लगा था काम कोलकाता : न्यूटाउन में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने व रोकने पर हिडको के अधिकारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. यह घटना इको पार्क के नजदीक त्रिकोण मोड़ […]
शुक्रवार को काम बंद रखने के निर्देश के बाद भी शनिवार से फिर होने लगा था काम
कोलकाता : न्यूटाउन में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने व रोकने पर हिडको के अधिकारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. यह घटना इको पार्क के नजदीक त्रिकोण मोड़ इलाके की है. पकड़े गये आरोपियों में रमेश चंद्र दे और उसके दो अन्य साथी शामिल हैं.
क्या है मामला
बताया जाता है कि न्यूटाउन में इको पार्क के नजदीक त्रिकोण मोड़ पर रमेश चंद्र दे शुक्रवार को हिडको की जमीन पर ईंट, बालू और पत्थर गिरा कर अवैध निर्माण का काम कर रहे थे. निर्माण के लिए मिट्टी भी खोद डाली गयी थी. शिकायत मिलने पर हिडको के सुपरवाइजर ने जाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया. उनसे कागजात दिखाने के लिए कहा गया. वे कोई कागजात भी नहीं दिखा पाये. हिडको ने उन्हें अविलंब काम बंद करने का निर्देश दिया.
आरोप है कि निर्देश के बावजूद शनिवार को भी काम जारी रहा. इस पर हिडको के अधिकारियों ने जाकर काम रोक दिया. आरोप है कि उन्होंने हिडको अधिकारियों के साथ मारपीट की. घटना की शिकायत न्यूटाउन थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने उक्त शिकायत पर रमेश चंद्र दे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement