बहरमपुर (पश्चिम बंगाल) : मुर्शिदाबाद जिले में मामूली अपराध के लिए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया एक व्यक्ति थाने के हवालात में लटकता मिला. पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां कहा कि जिले के रानीनगर गांव के रहने वाले राजीबुल मोल्ला को मामूली अपराध के लिए गिरफ्तार कर कल रानीनगर थाने में लाया गया था.
पुलिस ने कहा कि मोल्ला को शनिवार रात थाने की हाजत में लटकता पाया गया. उन्होंने कहा कि उसने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बहरहाल पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अधीर चौधरी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मुल्ला की पीट-पीटकर हत्या कर दी. चौधरी ने दावा किया कि मुल्ला कांग्रेस का समर्थक था.
कांग्रेस समर्थकों ने रविवार को रानीनगर थाने का घेराव किया और थाने के सामने सड़क जाम कर दिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस समर्थक होने के कारण मोल्ला को पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला.