यादवपुर, हरिदेवपुर, चारू मार्केट, पर्णश्री, बेहला व भवानीपुर में घटीं घटनाएं
कहीं एटीएम में नहीं थे रुपये, तो कहीं 11 हजार रुपये ही निकाल पाये
कोलकाता : महानगर में 24 घंटे के अंदर चार जगहों पर एटीएम को तोड़ कर रुपये लूटने की कोशिश की गयी. इसमें कहीं सफलता मिली, तो कहीं असफलता. एक जगह 11.8 हजार रुपये लूट कर बदमाश फरार हो गये. कुछ एटीएम के अंदर रुपये नहीं होने के कारण मशीन तोड़ने के बावजूद बदमाशों के हाथ कुछ नहीं आ सका.
पहली घटना महानगर के चारू मार्केट थाना अंतर्गत भवानी सिनेमा के पास चिन्मय चंद्र सरणी में शनिवार देर रात घटी. वहां लुटेरों के गिरोह ने एक सरकारी बैंक के एटीएम को तोड़ कर उसमें से रुपये निकालने की कोशिश की, लेकिन उस समय मशीन में रुपये नहीं होने के कारण लुटेरों के हाथ कुछ भी नहीं लग सका. बैंक प्रबंधन ने चारू मार्केट थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
दूसरी घटना शनिवार रात घटी. इस बार लुटेरों के गिरोह ने पर्णश्री इलाके के एक सरकारी बैंक का एटीएम तोड़ कर 11 हजार 800 रुपये लूट लिये. इसकी शिकायत पर्णश्री थाना में दर्ज करायी गयी है.
तीसरी घटना बेहला चौरास्ता के हरिसभा इलाका स्थित मदन मोहन तल्ला में शनिवार देर रात घटी. वहां भी बदमाशों ने एटीएम को क्षति पहुंचा कर रुपये लूटने की कोशिश की.
एटीएम में लूट की चौथी घटना हाजरा इलाके में भी घटी. वहां एक सरकारी बैंक के एटीएम को लूटने की कोशिश की शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. लूट की पांचवी घटना यादवपुर थाना अंतर्गत एमआर बांगुर अस्पताल परिसर स्थित एक एटीएम में घटी. वहां भी एटीएम को नुकसान पहुंचा कर रुपये लूटने की कोशिश की शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. हरिदेवपुर इलाके में एक सरकारी बैंक के एटीएम को भी बदमाशों ने लूटने की कोशिश की. हालांकि अन्य एटीएम की तरह यहां भी मशीन खाली होने के कारण लुटेरों को रुपये नहीं मिला. इन मामलों में विभिन्न थाना की पुलिस की तरफ से बैंक प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज की मांग की गयी है. महानगर में इस तरह एटीएम में लूटपाट की बढ़ती घटनाओं से बैंक प्रबंधन व पुलिस चिंतित है.