कोलकाता : दमदम कैंट स्टेशन के तीन नंबर रेल गेट के पास जुआ खेलने का विरोध करने पर बदमाशों एक युवक का कान काट दिया. घायल युवक का नाम विश्वजीत बाला बताया गया है. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने जयंत कुंडू और उसके भाई सुशांत कुंडू को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि काफी समय से दमदम कैंट के तीन नंबर गेट के नजदीक जुआ का अड्डा चल रहा था. यह अड्डा बंद करने के लिए स्थानीय लोगों ने दमदम थाने में कई बार शिकायत भी की थी, इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी.
शनिवार रात विश्वजीत बाला और कुछ मित्रों ने जुआ का अड्डा चलाने का विरोध किया. इस पर दोनों ओर से तर्क-वितर्क के बाद हाथापाई शुरू हो गयी. आरोप है कि हाथापाई के दौरान विश्वजीत बाला गिर गया. इस पर अड्डा चलानेवाले जीवन कुंडू के दो बेटों ने विश्वजीत बाला का कान काट लिया. शोर-गुल सुन कर आसपास के लोगों के आने के बाद सभी जुआरी वहां से फरार हो गये. विश्वजीत बाला को दमदम नगरपालिका अस्पताल से आरजी कर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जहां उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया. वह दमदम के दाे नंबर वार्ड के कवि मुकुंद दास सारणी का रहनेवाला है. घटना की शिकायत दमदम थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने सुशांत कुंडु और जयंत कुंडू को गिरफ्तार किया. घटना से स्थानीय लोगों में रोष है.