कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन जब बाराकर जंक्शन से गुजर रही थी तभी ट्रेन के ब्रेक पाइप सिलेंडर में विस्फोट हो गया. हालांकि इस घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.
पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि हावड़ा जाने वाली ट्रेन जंक्शन से गुजरने के दौरान बेहद धीमी गति से चल रही थी तभी ट्रेन के सिलेंडर में विस्फोट हो गया. घटना सुबह छह बजे की है. ट्रेन में आई खराबी को दुरुस्त किए जाने के बाद ट्रेन का परिचालन सुबह दस बजे शुरु हो गया.