कोलकाता : इंदिरा गांधी के करीबी माने जानेवाले विश्व विख्यात जादूगर पीसी सरकार जूनियर ने बुधवार को एक राजनीतिक मंच पर आकर बंगाल के लोगों को चौंका कर दिया. पीसी सरकार जूनियर के करीबियों की मानें तो देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति से नाखुश पीसी सरकार जूनियर हमेशा से राजनीति से दूर रहे हैं.
लेकिन बुधवार को भाजपा की सभा में पीसी सरकार जूनियर को ब्रिगेड के मंच पर नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते देखा गया. प्रभात खबर से विशेष बातचीत में श्री सरकार ने बताया कि भारत का भविष्य नरेंद्र मोदी हैं. प्रदेश भाजपा की ओर से उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया. इसी कारण आज वे इस मंच पर रह कर नरेंद्र मोदी को सुनने आये हैं. उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व उन्हें प्रभावित करता है.
हमेशा नरेंद्र मोदी की गतिविधियों एवं कामकाज के तौर-तरीकों के कायल रहे हैं. देश की वर्तमान परिस्थिति में नरेंद्र मोदी ही ऐसा एक व्यक्तित्व हैं, जो देश में सुशासन व विकास की सरकार दे सकेंगे.
लोगों के दुख को दूर करने का जादू करना है
जादूगर श्री सरकार ने कहा कि मैं जादू दिखाता हूं. मेरा सपना है कि मैं अपने देशवासियों के दुख व दर्द को दूर कर दूं. भले ही हम आज आधुनिकता की बात करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत में लाखों की संख्या में गरीब रहते हैं. जिनके पास न ही अपना आशियाना है और न ही दो वक्त की रोटी.
उन्हें कोई नहीं देखता. लोगों की यह समस्या मेरे जादू से नहीं होगी. लोगों के दुख को दूर करना अकेला मेरे वश की बात नहीं है. इसके लिए सरकार अथवा प्रधानमंत्री को हमें अपना साथ देना होगा. मुङो लगता है कि मेरा यह सपना नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री काल में ही संभव होगा. इसलिए आज मैं इस मंच पर हूं. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश भाजपा की ओर से पहल की जाती है, तो भाजपा के साथ अपना राजनीतिक कैरियर लोगों के दुख को दूर करने के उद्देश्य से करूंगा.