कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के जयनगर में जहरीली शराब से तीन दिनों में पांच लोगों की मौत की खबर है. शुक्रवार सुबह एक को बारुइपुर अस्पताल में भरती कराया गया, जबकि दूसरे को चित्तरंजन अस्पताल ले जाया गया. जहरीली शराब से तीन लोग फिलहाल बीमार हैं. इसे लेकर जयनगर के बेलेचंडी इलाके के लोग दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से ही लोगों की मौत हुई है.
हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है. प्राथमिक तौर पर यह माना जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से लीवर को भारी नुकसान पहुंचा, जिसके कारण लोगों की मौत हुई. डीएम शांतनु बसु ने इस संबंध में जरूरी कदम उठाये हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कंकर प्रसाद बारुई ने बताया कि तीन दिनों में मृत पांचों लोगों की उम्र 45 से ऊपर है. पद्मरहाट ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में दो लोगों की मौत हुई. विसरा रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा गया है. मृतकों के नाम, मान्नो मिद्या, निखिल गायेन, नेपाल नस्कर, जुब्बार शेख हैं. मृत एक अन्य व्यक्ति का नाम का पता नहीं चल सका है.