मालदा (पश्चिम बंगाल): पुलिस ने कामतापुर लिबरेशन आर्गनाइजेशन (केएलओ)उग्रवादी संगठन के दो सदस्यों को मालदा जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया कि कल रात उत्तम मंडल (39) और संजीव बर्मन (40) को इलाके में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
पिछले साल दिसंबर में जलपाईगुड़ी में हुये विस्फोट में पांच लोगों के मारे जाने के बाद, राज्य के उत्तरी हिस्से में सक्रिय केएलओ उग्रवादियों की धड़-पकड़ के लिए पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान शुरु किया है.