कोलकाता : राज्य की शाखा सचिवालय व उत्तर बंग उत्सव का उदघाटन करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिर उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हैं. आगामी 20 जनवरी को मुख्यमंत्री वहां सिलीगुड़ी में राज्य सरकार की शाखा सचिवालय का उदघाटन करेंगी. साथ ही उत्तर बंग उत्सव का भी आगाज करेंगी.
हालांकि मुख्यमंत्री ने गोरखालैंड की मांग को भले ही शांत कर दिया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में केएलओ के विभिन्न गतिविधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. इसे लेकर राज्य पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ गयी हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री के दौरे से महज दो दिन पहले 17 जनवरी को कामतापुर लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (केएलओ) ने उत्तर बंगाल के जिलों में बंद बुलाया है.
राज्य के गृह विभाग की ओर से उत्तर बंगाल के सभी जिला अधीक्षक, उत्तर बंगाल रेंज के आइजी सहित अन्य पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था कड़े करने का निर्देश दिया गया है.
गौरतलब है कि जलपाईगुड़ी के पहाड़पुर में हुए बम विस्फोट व मालदा में चलती बस में अंधाधुंध गोली कांड के बाद राज्य में केएलओ का प्रभाव फिर उभरता नजर आ रहा है. इसे दबाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री का यह उत्तर बंगाल दौरा करीब चार-पांच दिनों का होगा. इस अवधि में मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगी.
वहीं, सिलीगुड़ी में राज्य के शाखा सचिवालय के उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्य के विभिन्न विभागों के कम से कम 25 मंत्री वहां उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा यहां से विभिन्न विभागों के सचिव भी वहां कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
इसके साथ ही उत्तर बंग उत्सव का आगाज करने के लिए टॉलीवुड के सुपर स्टार प्रसेनजीत चटर्जी भी वहां उपस्थित रहेंगे, इसलिए इतने वीवीआइपी को सुरक्षा मुहैया कराना भी जिला पुलिस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. गौरतलब है कि उत्तर बंग उत्सव में मुख्यमंत्री राज्य के छह लोगों को बंग रत्न से सम्मानित करेंगी, इसके साथ ही यहां 100 मेधावी छात्रों को 10-10 हजार रुपये व छह जिलों के 100 क्लबों को 50-50 हजार रुपये का आर्थिक अनुदान देंगी.