खड़गपुर: खड़गपुर आइआइटी के इंटरप्रेन्योर सेल की ओर से ग्लोबल इंटरप्रेन्योर सम्मिट का आयोजन किया गया है. यह सम्मिट 10 जनवरी से 12 जनवरी तक खड़गपुर आइआइटी परिसर में आयोजित की जायेगी.
गौरतलब है कि अविनाश भागहिग्ता, मुंबई एगलग के पूर्व प्रेसिडेंट अनिल जोशी, इंडिया टीवी चैनल के चेयरमैन रजत शर्मा और प्रधानमंत्री के सलाहकार यैम पितरोड़ा सहित कई दिग्गज वर्कशॉप के तहत आइआइटी और बाहर से आनेवाले छात्र-छात्राओं को इंटरप्रेन्योरशिप का गुर सिखायेंगे. ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप सम्मिट की शुरुआत छह वर्ष पहले हुई थी.
ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप सम्मिट टीम के सदस्य अंकित पांडे, अमृतांजु आनंद ने बताया कि ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप एक ऐसा मंच है, जहां छात्र-छात्राओं को नये कंपनी की शुरुआत करने के लिए आनेवाले कठिनाई, जमा फंडिग, मार्केटिंग, नये विचार सहित कई समस्याओं को आसानी से हल करने का गुर सिखने को मिलेगा. बाहर से दो हजार से अधिक और खड़गपुर आइआइटी के छात्र-छात्राओं वर्कशॉप के दौरान देश के जानेमाने कई उद्योगपति और बिजनेस गुरुओं से रूबरू होंगे और विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. आगे चल कर ये लोग छोटे उद्योग स्थापित करेंगे. यह रोजगार की समस्या का हल करने में सहायक सिद्ध होगा.