बेहरामपुर (पश्चिम बंगाल) : मुर्शिदाबाद जिले के बेहरामपुर शहर के एक फ्लैट में एक ही परिवार की तीन महिलायें मृत पायी गयीं.तीनों महिलाओं की पहचान बिजया बासु, उनकी चाची प्रभा दास और पुत्री एश्री बासु के रुप में हुई है. पुलिस ने आज बताया कि स्थानीय लोगों ने कल सूचना दी कि बार बार घंटी बजाने के बाद भी उस परिवार के लोग घर की दरवाजा नहीं खोल रहे हैं.
पुलिस ने वहां पहुंच कर दरवाजे को तोड़ा तो पाया कि घर के अन्दर तीन महिलाओं के शव पडे हैं. मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक हुमायूं कबीर ने बताया कि प्रारंभिक जांच ने लगता है कि तीनों की हत्या की गयी है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि हत्या से पहले महिला और उसकी पुत्री के साथ बलात्कार भी हुआ है.पुलिस ने कहा कि ‘‘पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा कि महिलाओं की हत्या से पहले उनके साथ बलात्कार हुआ है अथवा नहीं, मामले की जांच जारी है.’’ स्थानीय लोगो ने बिजया के पति को पिछले एक साल से परिवार के साथ नहीं देखा.