कोलकाता: मध्यमग्राम की घटना ने सारे राज्य को हिला कर रख दिया है. कक्षा सात की दामिनी के साथ दो-दो बार हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना व उसके बाद उसे जिंदा जलाये जाने के वाकये ने पश्चिम बंगाल के साथ-साथ देश को भी झझकोर दिया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी इस घटना के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. इस दर्दनाक घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सौरभ ने बताया कि उन्हें इस बारे में सुन कर बेहद दुख व तकलीफ हुई है. सौरभ ने कहा कि आखिर लोग इतना नीचे कैसे गिर जाते हैं, जो इस प्रकार की घटना कर गुजरते हैं.
पूर्व कप्तान के अनुसार यह बीमार मानसिकतावाले लोगों की हरकत है. पुलिस व सरकार को चाहिए कि वह इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाये. सौरभ ने कहा कि अगर इस घटना के दोषियों को कोई कड़ी सजा नहीं देता है, तो वैसे में उन्हें कड़ी सजा देनी चाहिए.