कोलकाता: राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र ने सोमवार को साफ करते हुए कहा कि अभी फिलहाल बस किराया में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जायेगी. अभी ऐसी परिस्थिति ही पैदा नहीं हुई है कि बस किराया बढ़ाया जाये. उन्होंने बस मालिकों पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि बस मालिकों को कोई घाटा नहीं हो रहा है.
अगर वह प्रमाणित कर देते हैं कि उनको बस चलाने में घाटा हो रहा है तो वह अपने पास से बस मालिकों को होनेवाले घाटे की रकम चुकायेंगे. सोमवार को होनेवाले मंत्री समूह की बैठक के संबंध में उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के विकास के लिए सोमवार को मंत्री समूह की बैठक होनेवाली थी, लेकिन इस बैठक में बस किराया में वृद्धि करने का एजेंडा ही नहीं था.
इस बैठक में हेलीकॉप्टर सेवा को और विकसित करने को लेकर बातचीत होनेवाली थी. वहीं, बस मालिकों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर बस मालिक किसी प्रकार का हड़ताल करते हैं तो राज्य सरकार इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. साथ ही बस किराया बढ़ाने के संबंध में उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में अब मंत्री समूह की बैठक नहीं होगी. अब फरवरी महीने में मंत्री समूह की बैठक बुलायी जायेगी. लेकिन तब तक बस किराया बढ़ाने को लेकर कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है.