– मोरचा के केंद्रीय महासचिव रोशन गिरि ने राजनीतिक दलों से की अपील
– सभी राजनीतिक पार्टियां केवल वादा करती हैं, पूरा नहीं करती हैं : हर्क बहादुर क्षेत्री
– आम आदमी पार्टी का दरवाजा भी खटखटा चुका है गोजमुमो
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है. इसका अंदाजा 2009 के लोकसभा चुनाव से लगाया जा सकता है, जिसमें भाजपा ने अपने पूर्व विदेश मंत्री और कद्दावर नेता जसवंत सिंह को उतारा था. वाकई दार्जिलिंग बंगाल का दिल भी है और उसी के धुरी पर उसका दिमाग भी चलता है.
16वें लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति गोटियां बिछने लगी हैं. दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र पहाड़ के तीन महकमा और समतल के चार महकमा के जोड़ से बना है. इसलिए उम्मीदवार को पहाड़ और समतल दोनों मतदाताओं के विषय में सोचना होगा. सिलीगुड़ीवासी किसी हालत में गोरखालैंड से जुड़ना नहीं चाहते. और तीन महकमा से ‘गोरखालैंड’ बनना संभव नहीं. गोरखालैंड आंदोलन से बंगाल अशांत है.
मुख्यमंत्री इसलिए बार-बार दार्जिलिंग आती हैं, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. यही कारण है कि गोजमुमो दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहा है. वह अलग राज्य की मांग को लेकर पहले भाजपा का समर्थन कर चुका है. गोजुममो तृणमूल, कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल से भी मिल चुका है.
13 दिसंबर से गोजमुमो अलग राज्य गोरखालैंड की मांग को ल्कर दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान में धरना-प्रदर्शन करता आ रहा है. आज अंतिम दिन गोरखालैंड समर्थकों ने दिल्ली के जंतर-मंतर में काफी हर्षोल्लास के साथ धरना-प्रदर्शन किया. आज सुबह दिल्ली के राजघाट से विराट रैली निकाली गयी.
रैली जंतर-मंतर पहुंच कर धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गयी, जहां मोरचा समर्थकों ने जमकर ‘वी वांट गोरखालैंड ‘का नारा लगाया. धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम में दार्जिलिंग हिल्स से लेकर दिल्ली, भाग्सू, देश के उत्तर पूर्व राज्यों से गोरखालैंड समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी.
मोरचा केंद्रीय महासचिव रोशन गिरी, सदर महकमा समिति के अध्यक्ष दावा लामा, दिवाकर गुरुंग उपस्थित थे. जीटीए के हर्क बहादुर क्षेत्री ने कहा कि सभी राजनैतिक पार्टियां गोरखालैंड दिलवाने का वादा करती है.
लेकिन लेकिन काम हो जाने के बाद हमें भूल जाती है. यह हमारे अस्तित्व की लड़ाई है. दूरभाष पर रौशन गिरि ने बताया कि जो राजनैतिक पार्टी हमारी मांग पूरा करेगा. हम उसे ही समर्थन देंगे. वैसे कयास लगाये जा रहे है कि गोजमुमो भी इस बार हाथ आजमाने की सोच रहा है. लेकिन उसने इसके लिए अपना पत्ता नहीं खोला है.