19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी बोर्ड की नजर गांवों पर प्रचार में 6 करोड़ खर्च होंगे

कोलकाता : टी बोर्ड ऑफ इंडिया ने चाय की खपत और बिक्री बढ़ाने के लिए गांवों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है.टी बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चाय के कारोबार से जुड़ी कंपनियों समेत टी बोर्ड गांवों में चाय की खपत बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है और खासकर […]

कोलकाता : टी बोर्ड ऑफ इंडिया ने चाय की खपत और बिक्री बढ़ाने के लिए गांवों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है.टी बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चाय के कारोबार से जुड़ी कंपनियों समेत टी बोर्ड गांवों में चाय की खपत बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है और खासकर उन क्षेत्रों के लिए प्रचार-प्रसार को अंतिम रूप दिया है, जहां मीडिया की पहुंच नगण्य है. टी बोर्ड के चेयरमैन एमजीवीके भानू ने कहा कि संचालन समिति ने इस संबंध में योजना को मंजूरी दे दी है. प्रचार-प्रसार के लिए 6 करोड़ रूपये की पेशकश की गयी है.

अगले एक महीने में मुहिम शुरू की जायेगी. चाय का उत्पादन अधिक होने के अनुमान को देखते हुए यह योजना बनायी गयी है. वित्त वर्ष 2013-14 में चाय का उत्पादन 119 करोड़ किलो तक पहुंचाने का लक्ष्य है, जो वित्त वर्ष 2012-13 के उत्पादन के मुकाबले 4.8 प्रतिशत अधिक है. श्री भानू ने उम्मीद जाहिर की कि ईरान को डुवार्स और तराई क्षेत्र से भी चाय का निर्यात बढ़ेगा, क्योंकि लेटर ऑफ क्रेडिट (एलसी ) शुल्क 120 डालर से घटा कर हाल में 30 डालर कर दिया गया है.

इन दोनों इलाकों में 13 करोड़ किलो चाय का उत्पादन होता है, पर यहां की चाय गुणवत्ता को लेकर सस्ती मिलती है. इंडियन टी एसोसिएशन के एएन सिंह ने बताया कि इस साल ईरान को 2-3 करोड़ किलो चाय निर्यात की उम्मीद है. उनके अनुसार, रूस के बाजार से भी अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें