कोलकाता: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मालदा के जिलाधिकारी गोदाला किरण कुमार को गिरफ्तार करने के कारण सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर के पद से हटाये गये के जयरमण को डीजीपी जीएमपी रेड्डी ने बातचीत के लिए सोमवार को राज्य सचिवालय नवान्न में तलब किया.जयरमण अपने रुख पर कायम रहे कि उन्होंने जो किया वह सही था. उधर, नयी तैनाती के लिए जयरमण को फिलहाल प्रतीक्षा सूची में रखा गया है.
आइएएस अधिकारी और मालदा के जिलाधिकारी जी किरण कुमार को जयरमण ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था. कुमार पर सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) रहने के दौरान विकास कोष में अनियमितता बरतने का आरोप था. सचिवालय नवान्न में डीजीपी के साथ करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद जयरमण ने कहा कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है.
संविधान के अनुसार ही जिलाधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार की सुबह 10.30 बजे के करीब वह नवान्न भवन पहुंचे और उसके बाद वहीं राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. सबसे पहले वह आइजी (कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा के साथ डीआइजी (स्पेशल) आर शिव कुमार से मुलाकात की और उसके बाद अपराह्न् 3.10 बजे के करीब पुलिस महानिदेशक से मिलने गये. दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई. बैठक के बाद संवाददाताओं को जयरमण ने बताया कि राज्य सरकार ने उन्हें फिलहाल कंपलसरी वेटिंग (प्रतीक्षा सूची) में रखा है.
मैंने जो भी किया वह जनहित में किया. मैं अपने रुख पर कायम हूं. मुङो कोई दुख या पछतावा नहीं है.मैं फिलहाल प्रतीक्षारत हूं लेकिन मैं बंगाल कैडर में बना रहूंगा और नवान्न भी आता रहूंगा. मुङो जो भी कहना था वह मैंने डीजीपी से कह दिया है. मैं छुट्टी पर नहीं जा रहा हूं. बल्कि मैं अपने पदस्थापन की प्रतीक्षा करुंगा.
– आइपीएस के जयरमण ( हाल में सिलीगुड़ी के सीपी पद से हटाये गये हैं)