तृणमूल सरकार के खिलाफ बुद्धदेव ने जनता से कहा
माकपा राज्य कमेटी की बैठक संपन्न
कोलकाता : राज्य की राजनीति स्थिति बिगड़ती जा रही है. सत्तापक्ष के अराजक रवैये के खिलाफ आमलोगों को सड़क पर उतरना होगा. राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ क्रमबद्ध आंदोलन चलाना होगा. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री व माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य बुद्धदेव भट्टाचार्य ने रविवार को कहीं. वह रविवार को समाप्त होनेवाली माकपा राज्य कमेटी की बैठक में मौजूद थे.
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्र ने की, जबकि राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु समेत माकपा राज्य कमेटी के 38 सदस्य मौजूद रहे.
सांगठनिक ताकत बढ़ाने पर दिया जोर
पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल सरकार की नीतियों की वजह से राज्य के श्रमिकों व किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. इधर, कानून व व्यवस्था की स्थिति भी चरमरा रही है. किसानों व श्रमिकों को भी आंदोलन में पूर्ण सहयोग करना होगा. उधर, पार्टी की सांगठनिक ताकत बढ़ाने पर जोर देते हुए उन्होंने पार्टी के सदस्यों से कहा कि जनता के बीच कार्य को प्राथमिकता देनी होगी.
राज्य सरकार की नीतियों की वजह से असंतुष्ट श्रमिकों और किसानों को एकबद्ध करना होगा. वरिष्ठ नेता विमान बसु ने भी आह्वान किया कि सांगठनिक ताकत को बढ़ाने के लिए निष्क्रिय हो रहे है पार्टी कार्यकर्ताओं को मुख्यधारा से जोड़ना होगा. आंदोलनों में उन्हें शामिल करना होगा. युवाओं के आंदोलनों को प्रमुखता देनी होगी.