18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल को पैकेज नहीं उसका अधिकार देंगे

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के यूपी प्रभारी अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी यदि केंद्र में सत्ता में आती है तो बंगाल को कोई पैकेज नहीं बल्कि उसका अधिकार दिया जायेगा. रानी रासमणि एवेन्यू पर भाजपा की रैली में शाह ने कहा कि हर प्रांत का अधिकार […]

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के यूपी प्रभारी अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी यदि केंद्र में सत्ता में आती है तो बंगाल को कोई पैकेज नहीं बल्कि उसका अधिकार दिया जायेगा.

रानी रासमणि एवेन्यू पर भाजपा की रैली में शाह ने कहा कि हर प्रांत का अधिकार होता है. पश्चिम बंगाल को केंद्र से पैकेज के लिए गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं है. भाजपा यदि सरकार बनाती है तो बंगाल को उसका अधिकार दिया जायेगा. केंद्र की यूपीए सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक यूपीए जितनी भ्रष्ट सरकार नहीं आई है. 10 वर्षो के शासनकाल में यूपीए ने जितना भ्रष्टाचार किया है, उससे बंगाल की सारी आर्थिक समस्या मिटायी जा सकती थी. तृणमूल कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल, कांग्रेस की मौसेरी बहन है. दोनों एक ही हैं. तृणमूल कांग्रेस ने कम्युनिस्टों का चोला पहन लिया है. लिहाजा परिवर्तन जरूरी है. लोकसभा चुनाव के संबंध में उनका कहना था कि न तो माकपा और न ही तृणमूल कांग्रेस केंद्र में सरकार बना सकती है.

इसलिए इन दोनों में से किसी को वोट देने से कोई फायदा नहीं होगा. भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस दिशा में व्यापक प्रचार करने का आह्वान किया. भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य सरकार मुसलिम तुष्टीकरण की नीति अपनाकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है. सारधा चिटफंड घोटाले ने राज्य सरकार के असली चेहरे को सामने ला दिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने बताया कि 13 दिसंबर को सारधा घोटाले की सीबीआइ की जांच की मांग पर राज्य भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सभा में उनसे सवाल पूछकर सुर्खियों में आने वाले किसान शिलादित्य चौधरी को भी मंच पर लाया गया. सिन्हा ने कहा कि शिलादित्य को मुआवजा दिलाने की मांग पर वह हाइकोर्ट में मामला करेंगे.

बाद में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुजरात के जासूसी कांड के संबंध में कहा कि यह सब कांग्रेस की देन है. कोबरा पोस्ट उसी का है. यह भाजपा के खिलाफ साजिश है. सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री तपन सिकदर, तथागत राय, नवनिर्वाचित पार्षद गीता राय, अनीता सिंह, पार्षद मीना देवी पुरोहित, सुनीता झंवर, विजय ओझा व अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें